'पूरी रात मेरे साथ रहे, लेकिन पेमेंट नहीं किया', एस्कॉर्ट ने सेक्स एडिक्ट क्लाइंट की खोली पोल, पहुंचा जेल

Published : Dec 20, 2021, 11:12 AM IST
'पूरी रात मेरे साथ रहे, लेकिन पेमेंट नहीं किया', एस्कॉर्ट ने सेक्स एडिक्ट क्लाइंट की खोली पोल, पहुंचा जेल

सार

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुशेल ने एस्कॉर्ट को 73 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया। इससे एस्कॉर्ट भड़क गई और अपने क्लाइंट को बुरी तरह शर्मिंदा किया।

लंदन. क्राइम की कुछ खबरें (crime news) बहुत ज्यादा चौंकाने वाली होती हैं। ऐसी ही एक खबर सेक्स एडिक्ट (sex addict) मैथ्यू बुशेल की है। उन्होंने एक एस्कॉर्ट की सर्विस (escort service) का भुगतान नहीं किया। बदले में एस्कॉर्ट ने उन्हें ढंग से बेइज्जत और शर्मिंदा किया। 48 साल के मैथ्यू बुशेल को इस हफ्ते लिवरपूल क्राउन कोर्ट (liverpool crown court) में दो साल के लिए जेल में डाल दिया। उनपर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

73 हजार रुपए का भुगतान करना था
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुशेल ने एस्कॉर्ट को 73 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया। इससे एस्कॉर्ट भड़क गई और अपने क्लाइंट को बुरी तरह शर्मिंदा किया। ये वही क्लाइंट मैथ्यू बुशेल है, जिसे इस हफ्ते दो साल के लिए जेल में डाल दिया गया। उसपर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए ऑनलाइन विज्ञापन में टॉपलेस सफाईकर्मियों की डिमांड की थी।

2006 में पहला केस आया था सामने
यह आदेश तब दिया गया था जब उसने महिलाओं को नौकरी के इंटरव्यू के लिए अपने घर पर बुलाया था। फिर उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। कोर्ट में बताया गया कि बुशेल का एस्कॉर्ट का यूज करने का पुराना इतिहास है। उसे पहली बार अगस्त 2006 को कोर्ट में पेश किया गया था, जब एक एस्कॉर्ट ने पुलिस को फोन किया था। आरोप लगा था कि बुशेल ने उसे उसकी सर्विस के लिए पेमेंट नहीं किया। तब एस्कॉर्ट ने कहा था कि उसने मुझे एक कप चाय तक नहीं पिलाया। 

बुशेल उस समय 33 साल के थे। उसने एस्कॉर्ट से कहा था कि वह पेमेंट नहीं दे सकते हैं। कोर्ट में ये भी कहा गया था कि वह सेक्स एडिक्ट हैं। कुछ दिनों के बाद बुशेल उसे बाद में पेमेंट करने का वादा करते हुए सेक्स के लिए अपने घर वापस ले गया, लेकिन फिर से पेमेंट नहीं किया। बाद में बुशेल ने उस एस्कॉर्ट को मैसेज किया, माफ करें। करना पड़ा। उस समय एक पैसा नहीं था। उम्मीद है आप सुरक्षित घर पहुंच गई होंगी।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?