UK: संकट में बोरिस जॉनसन की सरकार, वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने दिया इस्तीफा

यूके (United Kingdom) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Sajid Javid) ने इस्तीफा दे दिया है। इससे जॉनसन राजनीतिक संकट में फंस गए हैं।

लंदन। यूके (United Kingdom) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की सरकार राजनीतिक संकट में घिर गई है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद (Sajid Javid) ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। 

ऋषि सुनक ने कहा है कि वह सरकार छोड़ने से दुखी थे, लेकिन इस फैसले पर पहुंचे, क्योंकि वह इस तरह से और काम नहीं कर सकते थे। उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा, "जनता सही ढ़ंग से उम्मीद करती है कि सरकार को सक्षम और गंभीरता से चलाया जाएगा। मुझे पता है कि यह मंत्री के रूप में मेरा आखिरी पद हो सकता है। मुझे लगता है कि यह मानक लड़ने लायक है। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। दूसरी ओर साजिद जावेद ने कहा कि उन्होंने घोटालों की एक श्रृंखला के बाद जॉनसन की राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है। कई सांसदों और जनता ने भी जॉनसन की राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है।

Latest Videos

जॉनसन के खिलाफ बजा बगावत का बिगुल
वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे को पीएम बोरिस डॉनसन के खिलाफ बगावत का बिगुल माना जा रहा है। सुनक को जॉनसन का उत्तराधिकारी माना जाता था। उनके इस्तीफे को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। जॉनसन के विवादों के चलते कंजरवेटिव पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है। पार्टी को दो उपचुनाव में हार मिली, इसके बाद बागी स्वर उभरने लगे हैं। बोरिस जॉनसन विवादों में रहे हैं। पार्टीगेट कांड से उनकी छवि को नुकसान हुआ था। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, यह थी वजह

सांसद क्रिस पिंचर के चलते भड़का विद्रोह
यूके की सत्ताधारी पार्टी कंजर्वेटिव में बोरिस जॉनसन के खिलाफ असंतोष काफी समय से पनप रहा था। जून में 50 से अधिक सांसदों ने बोरिस के इस्तीफे की मांग की थी। सांसद क्रिस पिंजर के चलते पार्टी में विद्रोह भड़क गया है। क्रिस पर नशे में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और यौन दुराचार के आरोप लगे थे। आरोप लगने के बाद पिंजर को प्रमोशन दिया गया, जिसके चलते बोरिस पर सवाल उठे।

यह भी पढ़ें- क्या है अमेरिकी गन कानून, जानें क्यों 231 साल बाद भी सुपर पावर देश इस पर नहीं लगा पाया लगाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा