Covid-19 से भी खतरनाक वायरस देने वाली है दस्तक, दुनिया में फैलने वाली है एक और महामारी, जानें

पिट्सबर्ग में एक प्रमुख बर्ड फ्लू शोधकर्ता डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने ब्रीफिंग के दौरान चेतावनी दी कि H5N1 फ्लू मनुष्यों सहित स्तनधारियों की बड़ी प्रजाति को संक्रमित करने की क्षमता रखता है।

बर्ड फ्लू H5N1 वायरस। हेल्थ एक्सपर्ट्स के एक समूह ने हाल ही में बर्ड फ्लू महामारी के फैलने पर चिंता जताई है। उन्होंने आशंका जताई है कि बर्ड फ्लू का H5N1 वायरस Covid-19 वायरस के मुकाबले 100 गुना ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है। यूके के डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञों ने बर्ड फ्लू H5N1 के फैलने को लेकर पैदा हुए तनाव पर चर्चा की। वैज्ञानिकों ने कहा कि वायरस गंभीर रूप से खतरे के निशान से आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह से आने वाले समय में वैश्विक महामारी पैदा होने की पूरी आशंका है।

पिट्सबर्ग में एक प्रमुख बर्ड फ्लू शोधकर्ता डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने ब्रीफिंग के दौरान चेतावनी दी कि H5N1 फ्लू मनुष्यों सहित स्तनधारियों की बड़ी प्रजाति को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। ये आने वाले वक्त में महामारी का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा, ''हम खतरनाक रूप से इस वायरस के करीब पहुंच रहे हैं जो संभावित रूप से महामारी का कारण बन सकता है।''हम वास्तव में उस वायरस के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, जिससे अभी तक हम रूबरू नहीं हुए हैं। हम एक ऐसे वायरस के बारे में बात कर रहे हैं, जो विश्व स्तर पर मौजूद है, पहले से ही कई स्तनधारियों को संक्रमित कर रहा है।

Latest Videos

फार्मास्युटिकल कंपनी के सलाहकार फुल्टन की राय

डॉ. कुचिपुड़ी ने वायरस से बचाव के बारे में कहा कि ये वास्तव में सही समय है कि हम वायरस के बचने के लिए खुद को तैयार करें। वहीं एक अन्य विशेषज्ञ  जॉन फुल्टन ने इस बात पर जोर दिया कि संभावित H5N1 महामारी बेहद गंभीर हो सकती है, जो इसे कोविड-19 महामारी से कहीं अधिक घातक बना सकती है। फुल्टन एक फार्मास्युटिकल कंपनी के सलाहकार हैं। उन्होंने कहा कि H5N1 वायरस कोविड से 100 गुना बदतर है। इससे इंसानों में मृत्यु दर बढ़ जाएगा।

WHO की बर्ड फ्लू वायरस से जुड़ी रिपोर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़े बताते है कि 2003 के बाद से H5N1 वायरस से संक्रमित प्रत्येक 100 रोगियों में से 52 की मौत हो गई है, जिससे इसकी मृत्यु दर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इस बीच, वर्तमान कोविड मृत्यु दर 0.1 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत से 20 फीसदी कम है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक बर्ड फ्लू वायरस के कुल 887 मामलों में से 462 मौतें दर्ज की गईं।  

ये भी पढ़ें: ईरान में सुन्नी मुस्लिम जैश-अल-अदल का बड़ा आतंकी हमला, 11 ईरानी सुरक्षा बल समेत 16 लोगों की गई जान, खतरे में पाकिस्तान

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान