UK के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, पहले राउंड में मिले सबसे अधिक वोट

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूके के प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं। पहले राउंड में उन्हें सबसे अधिक 88 वोट मिले हैं। उनकी निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस को 50 वोट मिले हैं।

लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) UK के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं। पहले राउंड में उन्हें सबसे अधिक वोट (88) मिले हैं। कंजरवेटिव पार्टी के नेता और यूके के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए राउंड 1 की वोटिंग हुई। इसके बाद दो उम्मीदवारों का पीएम पद की रेस से सफाया हो गया। 

नवनियुक्त चांसलर नादिम जाहावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट कम से कम 30 सांसदों का वोट नहीं पा सके, जिसके चलते वे पीएम पद की रेस से बाहर हो गए। विदेश सचिव लिज ट्रस ने 50 वोट हासिल किए। पहले राउंड के बाद ऋषि सुनक, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट और लिज ट्रस के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। अभी दो राउंड की वोटिंग और होगी, जिसके बाद मैदान में सिर्फ दो उम्मीदवार बच जाएंगे। जिस प्रत्याशी को सबसे अधिक वोट मिलेंगे उसे कंजरवेटिव पार्टी का नया नेता और 5 सितंबर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाएगा। 

Latest Videos

कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर हैं। ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। 60 के दशक में वह अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। 

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा UK का नया PM, 5 सितंबर को होगा खुलासा, भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी दौड़ में शामिल

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है। बता दें कि पार्टी नेताओं के अविश्वास के चलते बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें- यूके पीएम की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने सुनाई एक कहानी, किसी को भी भावुक कर देगा यह वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News