ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में कहा कि मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं। अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं। उनकी पार्टी अब जो चुनाव करेगी, वह तय करेगी कि क्या अगली पीढ़ी के ब्रिटिश लोगों के पास पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक अवसर होंगे।
UK Prime Ministerial race: बेहद खराब आर्थिक दौर से गुजर रहे यूनाइटेड किंगडम में एक बार फिर पीएम पद के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है। कंजरवेटिव पार्टी की नई चुनी गई नेता लिज ट्रस के 45 दिनों में ही इस्तीफा के बाद एक बार फिर पीएम हंट के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई जानी है। इस बार भी पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक, पीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं। आर्थिक संकट झेल रहे देश को ऋषि सुनक ने संदेश दिया है कि अगर वह चुने जाते हैं तो अर्थव्यवस्था को सही करने के साथ ही देश में एकता बनाए रखने के लिए काम करेंगे। सुनक के पास 100 से अधिक सांसदों का समर्थन हैं। उनके अलावा मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और हाउस ऑफ कामन्स की नेता पेनी मोर्डंट हैं।
सुनक ने किया ट्वीट
ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में कहा कि मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं। अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं। उनकी पार्टी अब जो चुनाव करेगी, वह तय करेगी कि क्या अगली पीढ़ी के ब्रिटिश लोगों के पास पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक अवसर होंगे।
त्रिकोणीय मुकाबला होने के संकेत, 24 तक नामांकन
यूनाइटेड किंगडम में नए पीएम पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने का संकेत मिल रहा है। दावेदारों में सबसे पहला नाम पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का है। 42 वर्षीय सुनक के पास कम से कम 128 टोरी सदस्यों का समर्थन है। लिज ट्रस ने पिछली बार उनको हराया था। पीएम पद के दूसरे दावेदार, लिज ट्रस के पहले पीएम रहे बोरिस जॉनसन हैं। जॉनसन का भी दावा है कि 100 के आसपास सांसदों का उनको समर्थन हैं। इसके अलावा तीसरी दावेदार पेनी मोर्डंट हैं। नामांकन प्रक्रिया 24 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। उम्मीदवारी के लिए शार्टलिस्ट होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन ईमेल अथवा फिजिकल मौजूद होकर देना आवश्यक होता है। सारी डिटेल यूके संसद की वेबसाइट पर दी जाती है।
यह भी पढ़ें: