चीन: शी जिनपिंग को 5 साल के लिए मिला राष्ट्रपति पद, तीसरे कार्यकाल के लिए बने पार्टी के महासचिव

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को रिकॉर्ड तीसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में फिर से चुना गया है। शी पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे हैं।

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को रविवार को अगले पांच साल के लिए कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव चुना गया है। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव को राष्ट्रपति का पद मिलता है। चीन में पहली बार किसी नेता को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया गया है

पांच साल में एक बार होने वाली चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस शनिवार को समाप्त हुई। बैठक में दिखा कि किस तरह शी जिनपिंग के पार्टी पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। शी पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे हैं। इसी बैठक में शी को तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया गया।

Latest Videos

69 साल की उम्र में शी को मिला अगला कार्यकाल
शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति बने रहने के लिए पार्टी के संविधान को बदल दिया है। पार्टी के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति पद से रिटायर होने की उम्र 68 साल थी और राष्ट्रपति को अधिकतम दो कार्यकाल (10 साल) मिल सकता था। शी ने इस रोक को हटा दिया। 69 साल की उम्र में उन्हें अगले 5 साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनाए रखने को मंजूरी दी गई। वह 10 साल से पद पर बने हुए हैं। शी ने शनिवार को 20वीं कांग्रेस में अपनी संक्षिप्त समापन संदेश में कहा कि संविधान का संशोधन पार्टी के समग्र नेतृत्व को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए जरूरी था।

यह भी पढ़ें- शी जिनपिंग के पिता को पार्टी से निकाल जेल में किया गया था बंद, जानें कैसे बने चीन के सबसे ताकतवर नेता

पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को मिटिंग से बाहर निकाला
बता दें कि शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस से चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया था। वह बैठक में कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी उनके पास आए और उन्हें बाहर चले जाने के लिए कहा। वह इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जबरन उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें- चीन में जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को मिटिंग से सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला, देखें VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी