ऋषि सुनक ने यूके को आर्थिक संकट से उबारने का दिया आश्वासन, पीएम पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने का संकेत

ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में कहा कि मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं। अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं। उनकी पार्टी अब जो चुनाव करेगी, वह तय करेगी कि क्या अगली पीढ़ी के ब्रिटिश लोगों के पास पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक अवसर होंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 23, 2022 10:33 AM IST / Updated: Oct 23 2022, 04:07 PM IST

UK Prime Ministerial race: बेहद खराब आर्थिक दौर से गुजर रहे यूनाइटेड किंगडम में एक बार फिर पीएम पद के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है। कंजरवेटिव पार्टी की नई चुनी गई नेता लिज ट्रस के 45 दिनों में ही इस्तीफा के बाद एक बार फिर पीएम हंट के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई जानी है। इस बार भी पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक, पीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं। आर्थिक संकट झेल रहे देश को ऋषि सुनक ने संदेश दिया है कि अगर वह चुने जाते हैं तो अर्थव्यवस्था को सही करने के साथ ही देश में एकता बनाए रखने के लिए काम करेंगे। सुनक के पास 100 से अधिक सांसदों का समर्थन हैं। उनके अलावा मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और हाउस ऑफ कामन्स की नेता पेनी मोर्डंट हैं। 

सुनक ने किया ट्वीट

Latest Videos

ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में कहा कि मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं। अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं। उनकी पार्टी अब जो चुनाव करेगी, वह तय करेगी कि क्या अगली पीढ़ी के ब्रिटिश लोगों के पास पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक अवसर होंगे।

 

त्रिकोणीय मुकाबला होने के संकेत, 24 तक नामांकन

यूनाइटेड किंगडम में नए पीएम पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने का संकेत मिल रहा है। दावेदारों में सबसे पहला नाम पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का है। 42 वर्षीय सुनक के पास कम से कम 128 टोरी सदस्यों का समर्थन है। लिज ट्रस ने पिछली बार उनको हराया था। पीएम पद के दूसरे दावेदार, लिज ट्रस के पहले पीएम रहे बोरिस जॉनसन हैं। जॉनसन का भी दावा है कि 100 के आसपास सांसदों का उनको समर्थन हैं। इसके अलावा तीसरी दावेदार पेनी मोर्डंट हैं। नामांकन प्रक्रिया 24 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। उम्मीदवारी के लिए शार्टलिस्ट होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन ईमेल अथवा फिजिकल मौजूद होकर देना आवश्यक होता है। सारी डिटेल यूके संसद की वेबसाइट पर दी जाती है। 

यह भी पढ़ें:

ऋषि सुनक के मुकाबले बोरिस जॉनसन ने भी ठोकी ताल, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने इस पूर्व PM को बताया BEST

Jammu Kashmir में अनुसूचित जाति में शामिल होंगे 15 नए समूह, पाकिस्तान की इन शरणार्थी समूहों को भी आरक्षण!

आइए हम स्वच्छ हवा में सांस लें, मिठाई पर अपना पैसा खर्च करें...SC ने पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों