यूक्रेनी सेना का दावा, भारत सहित कई देशों के लोगों ने रूस के खिलाफ उठाया हथियार

यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि भारत सहित कई देशों के लोग रूसी सैनिकों के खिलाफ लड़ने के लिए उनके साथ शामिल हुए हैं। वे कीव के बाहर लड़ रहे हैं।

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Ukraine Russia War) का आज 13वां दिन है। यूक्रेन के सैनिक कीव, सुमी समेत कई शहरों में रूसी सैनिकों के खिलाफ युद्ध कर रहे हैं। इस बीच दावा किया गया है कि बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। ये लोग यूक्रेनी सैनिकों के साथ मिलकर रूसी सैनिकों का मुकाबला कर रहे हैं।

यूक्रेनी सेना द्वारा दावा किया गया है कि भारत सहित कई देशों के लोग रूसी सैनिकों के खिलाफ लड़ने के लिए उनके साथ शामिल हुए हैं। प्रमुख यूक्रेनी मीडिया आउटलेट द कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि विदेशी नागरिक यूक्रेन के स्वयंसेवी सैन्य बल के अंतरराष्ट्रीय सेना में शामिल हुए हैं। वे कीव के बाहर लड़ रहे हैं।

Latest Videos

तमिलनाडु का एक युवक यूक्रेन की सेना में हुआ शामिल
मीडिया आउटलेट ने कहा कि यूक्रेनी ग्राउंड फोर्स के अनुसार स्वयंसेवक अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, लिथुआनिया, मैक्सिको और भारत से आए हैं। हालांकि, सरकारी प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि दावे को प्रमाणित नहीं किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि तमिलनाडु का एक युवक जो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था, यूक्रेन की सेना में शामिल हो गया है। 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पढ़ने के लिए यूक्रेन जाने से पहले 21 वर्षीय सैनिकेश रविचंद्रन ने दो बार भारतीय सेना में शामिल होने का प्रयास किया था। दोनों बार उसे ऊंचाई के आधार पर खारिज कर दिया गया था। परिवार ने उसे घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने यूक्रेनी सेना में बने रहने की इच्छा व्यक्त करते हुए घर आने से इनकार कर दिया। उसका एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पांच साल का कोर्स इस साल जुलाई में खत्म होना है।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के सुमी में रूस ने गिराए 500 kg के बम, 18 की मौत, यहां फंसे हैं 700 भारतीय छात्र

16 हजार विदेशी स्वयंसेवकों ने दिया था आवेदन
बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने की घोषणा के बाद यूक्रेनी सरकार ने अपनी खुद की अंतरराष्ट्रीय सेना स्थापित करने का फैसला किया था। यह यूक्रेन की रक्षा में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवकों से बना एक सैन्य बल है। जेलेंस्की प्रशासन ने विदेशी भाड़े के सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किए थे। 28 फरवरी को रक्षा मंत्रालय को विदेशी नागरिकों से "कई हजार" आवेदन प्राप्त हुए थे। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की थी कि लगभग 16 हजार विदेशी स्वयंसेवक सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- गोलीबारी और बम धमाकों के बीच सैनिक प्रेमी कपल ने की शादी, 22 साल पुरानी है इनकी लवस्टोरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग