यूक्रेन के पार्षद ने मीटिंग में कर दिया ग्रेनेड से हमला, लगातार तीन ग्रेनेड से किए हमले में दो दर्जन से अधिक घायल

Published : Dec 15, 2023, 08:45 PM ISTUpdated : Dec 15, 2023, 11:01 PM IST
Bunker Buster Bomb use

सार

यूक्रेन पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। घटना शुक्रवार की सुबह पश्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की ग्राम परिषद के हेडक्वार्टर में हुई। 

Ukraine Councillor attacked colleagues: यूक्रेन के रहने वाले एक गांव के पार्षद ने मीटिंग में अपने सहकर्मियों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 26 लोग घायल हो गए। यूक्रेन पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। घटना शुक्रवार की सुबह पश्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की ग्राम परिषद के हेडक्वार्टर में हुई।

वीडियो हुआ वायरल

पुलिस द्वारा टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पूरी वारदात कैद है। केरेत्स्की ग्राम परिषद की मीटिंग में काले कपड़े पहने एक व्यक्ति चल रही चर्चा के दौरान गेट से एंट्री करता दिख रहा है। मीटिंग में पहुंचने के बाद वह अपनी पॉकेट से तीन ग्रेनेड निकालता है। ग्रेनेड की सेफ्टी पिन खोलकर वह फर्श पर उनको गिरा देता है। ग्रेनेड हाथ में देखकर वहां बैठे आसपास के लोग चिल्लाने लगते हैं। अभी लोग बाहर निकलते की विस्फोट हो जाता। यूक्रेन पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड हमले में कम से कम 26 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में छह की हालत बेहद गंभीर है। ग्रेनेड फेंकने वाले की हालत बहुत गंभीर है। डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

यूक्रेन युद्ध की वजह से आसानी से पहुंच रहा हथियार

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वहां के लोगों तक हथियार की पहुंच आसान हो गई है। लोग आसानी से हथियार पा ले रहे हैं। इस वजह से यूक्रेन में हथियार का इस्तेमाल भी तेज हो चुका है।

तुर्किए संसद में बोल रहे सांसद को भाषण के दौरान दिल का दौरा

तुर्किए में सांसद की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से हो गई है। संसद में भाषण के दौरान वह जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बची। मृतक सांसद का नाम हसन बिटमेज था। 54 साल के बिटमेज विपक्षी पार्टी इस्लामवादी सादत पार्टिसी (फेलिसिटी पार्टी) के नेता थे। वह इजरायल के खिलाफ भाषण दे रहे थे। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?
शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!