Ukraine crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से कहा- नहीं पैदा करें दहशत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से कहा है कि वे रूस द्वारा सीमा पर किए गए सैन्य जमावरे को लेकर दहशत पैदा नहीं करें। रूस द्वारा किसी भी समय आक्रमण की चेतावनी यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल रही है।

कीव। रूस ने एक लाख से अधिक सैनिकों को भारी हथियारों के साथ यूक्रेन की सीमा पर तैनात किया है। अमेरिका और उसके सहयोगी देश कह रहे हैं कि रूस कभी भी यूक्रेन (Ukraine crisis) पर हमला कर सकता है। दूसरी ओर यूक्रेन भी रूसी सैन्य कार्रवाई से निपटने की तैयारी कर रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने पश्चिमी देशों से कहा है कि वे रूस द्वारा सीमा पर किए गए सैन्य जमावरे को लेकर दहशत पैदा नहीं करें। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रूस द्वारा किसी भी समय आक्रमण की चेतावनी यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल रही है। दरअसल, गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि रूस अगले महीने अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। हालांकि, रूस इस बात से इनकार करता है कि वह आक्रमण करने की योजना बना रहा है। शुक्रवार को उसके विदेश मंत्री ने कहा कि मास्को युद्ध नहीं चाहता है।

Latest Videos

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें पिछले वसंत में सैनिकों की इसी तरह की तैनाती के मुकाबले अब बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि पश्चिमी देशों के सम्मानित नेता बस कहते हैं कि कल युद्ध होगा। यह दहशत है। इससे हमारे देश को बहुत नुकसान होता है। देश के अंदर की स्थिति में अस्थिरता यूक्रेन के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

टाइटैनिक नहीं है यूक्रेन 
जेलेंस्की ने कहा कि सीमा पर रूस ने एक लाख सैनिकों को तैनात किया है। रूस ने ऐसा डराने के लिए किया है। रूस कीव के पसीने देखकर "सैडो-मासोचिस्टिक" का आनंद प्राप्त कर रहा है। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि यूक्रेन युद्ध की तैयारी कर रहा है। जेलेंस्की ने लोगों को याद दिलाया कि उनका देश वर्षों से रूसी आक्रमण के खतरे के साथ जी रहा है। कुछ दूतावासों द्वारा कर्मचारियों को निकालने के मामले में जेलेंस्की ने कहा कि राजनयिक कप्तानों की तरह होते हैं। उन्हें डूबते जहाज को छोड़ने वाला आखिरी होना चाहिए। यूक्रेन टाइटैनिक नहीं है।

 

ये भी पढ़ें

Beijing Winter Olympics के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बलतिस्तान में जमीन कब्जा कर रही Pak Army, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

चीन की दादागीरी कम करने फिलीपींस ने किया भारत से ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइलें खरीदने कॉन्ट्रैक्ट साइन

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस