Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगा रहे बचाने की गुहार, सरकार कर रही फ्लाइट्स बढ़ाने का इंतजाम

बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के छात्र भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें एयरलिफ्ट किया जाए। भारत सरकार ने भी छात्रों की मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 3:03 PM IST

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी (Russia Ukraine Conflict) कम नहीं हो रही है। रूस ने अपने कुछ सैनिकों को सीमा से बुलाने का दावा किया है। टैंक और अन्य भारी हथियारों के साथ सैनिकों के सीमा से पीछे हटने की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, लेकिन अब भी यूक्रेन को रूस पर भरोसा नहीं कि वह हमला नहीं करेगा।

रूस के आक्रमण के खतरे को देखते हुए यूक्रेन में रह रहे विदेशी अपने-अपने देश लौट रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में भारत के छात्र पढ़ाई करने जाते हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन छात्रों की पसंदीदा जगह है, लेकिन अब युद्ध के खतरे के चलते उनका जीवन संकट में पड़ गया है। बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के छात्र भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें एयरलिफ्ट किया जाए। भारत सरकार ने छात्रों की मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

Latest Videos

भारत सरकार कर रही ये उपाय
केंद्र सरकार ने विदेश मंत्रालय के साथ ही यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाए हैं। 24 घंटे चल रहे इन कंट्रोल रूम से यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों की समस्या सुलझाने में मदद की जा रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार यूक्रेन से भारत के लिए ज्यादा फ्लाइट्स का इंतजाम भी कर रही है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

नहीं मिल रहे फ्लाइट्स के टिकट
बता दें कि यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास को लगातार ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट नहीं मिल रहे हैं। भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि भारत की यात्रा के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ानें बुक करें। वर्तमान में यूक्रेन से भारत के लिए यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर अरबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज उड़ानें संचालित कर रही हैं।

भारतीय दूतावास ने कहा है कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और अधिक उड़ानों की योजना बनाई जा रही है, जिसमें यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर इंडिया आदि शामिल हैं। इसकी पुष्टि होने पर दूतावास द्वारा विवरण साझा किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें

यूक्रेन-रूस विवाद: भारतीय स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए दूतावास और मंत्रालय में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम

Ukraine संकट पर US President की Russia को चेतावनी- अगर अमेरिकियों को निशाना बनाया तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम