Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- रूस 16 फरवरी को कर सकता है आक्रमण

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश पर रूसी सेना 16 फरवरी को आक्रमण कर सकती है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को एक साक्षात्कार में बताया कि पुतिन हर गुजरते दिन के साथ यूक्रेन की सीमा के पास अधिक सैन्य बल और क्षमता जुटा रहे हैं।

कीव। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का खतरा (Russia invasion on Ukraine) मंडरा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने कहा है कि उनके देश पर रूसी सेना 16 फरवरी को आक्रमण कर सकती है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने सुना है कि बुधवार को रूसी आक्रमण का दिन हो सकता है। इसके बजाय वे इसे यूक्रेनी राष्ट्रीय एकता का दिन घोषित करेंगे। 

हालांकि जेलेंस्की ने यह नहीं बताया कि 16 फरवरी की तारीख उन्हें किसने बताई है। वहीं, वाशिंगटन का मानना है कि रूसी सेना आक्रमण के लिए तैयार है। ऐसे में किसी भी समय यूक्रेन पर आक्रमण हो सकता है। राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "वे हमें बताते हैं कि 16 फरवरी हमले का दिन होगा। हम इसे एकता का दिन बनाएंगे। वे फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू करने की तारीख बताकर हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं।"

Latest Videos

किसी भी दिन यूक्रेन पर हो सकता है हमला
वाशिंगटन ने कहा है कि रूस अब किसी भी दिन यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को एक साक्षात्कार में बताया कि पुतिन हर गुजरते दिन के साथ यूक्रेन की सीमा के पास अधिक सैन्य बल और क्षमता जुटा रहे हैं। रूस की सेना लगातार मजबूत हो रही है और अधिक तैयार हो रही है। हमारा मानना ​​है कि अगर वह सैन्य बल का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके पास बहुत सारी क्षमताएं और विकल्प उपलब्ध हैं। 

दूसरी ओर रूस ने सोमवार को सुझाव दिया कि वह सुरक्षा संकट को कम करने की कोशिश करने के लिए पश्चिम से बात करने के लिए तैयार है। बता दें कि रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास एक लाख से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। उसने पश्चिमी देशों के इस आरोप का खंडन किया है कि वह यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है। रूस ने अमेरिका से मांग की है कि यूक्रेन को नाटो गठबंधन में शामिल नहीं करने की गारंटी दे, लेकिन अमेरिका ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें

Ukraine पर हमले की आशंकाओं के बीच अब German Chancellor मनाएंगे Moscow को, कीव रूककर दिया नैतिक समर्थन

Russia कभी कर सकता है हमला, USA जापान-जर्मनी समेत एक दर्जन देशों ने Ukraine से निकालने शुरू किए अपने नागरिक

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December