Ukraine Crisis: कम नहीं हुआ यूक्रेन पर हमले का खतरा, अमेरिका का दावा रूस ने सीमा पर जुटाए 7 हजार और सैनिक

अमेरिका ने बुधवार को दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास 7000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। रूस हमले के लिए झूठे बहाने का इस्तेमाल कर सकता है।

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी (Russia Ukraine Tensions) कम होने का नाम नहीं ले रही है। रूस ने यूक्रेन की सीमा से अपने सैनिकों को पीछे हटाने का दावा किया है। वहीं, अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने इसे छलावा कहा है। अमेरिका ने बुधवार को दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास 7000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। 

सीएनएन ने अमेरिकी सरकार के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमा पर सैनिकों की संख्या में वृद्धि रूस की वापसी के दावे को झूठी बताती है। उन्होंने चेतावनी दी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कूटनीति के प्रति सार्वजनिक खुलापन एक बहाना है। अधिकारी ने कहा कि हमारे पास अब हर संकेत यह है कि उनका मतलब केवल सार्वजनिक रूप से बात करने की पेशकश करना और युद्ध के लिए निजी तौर पर लामबंद करते हुए डी-एस्केलेशन के बारे में दावा करना है।

Latest Videos

हमले के लिए झूठे बहाने का इस्तेमाल कर सकता है रूस
वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि रूस हमले के लिए झूठे बहाने का इस्तेमाल कर सकता है, जिसमें नाटो गतिविधि या रूसी क्षेत्र में घुसपैठ के बारे में दावा करना या पूर्वी डोनबास क्षेत्र में अत्याचार का आरोप लगाना शामिल है। डोनबास 2014 से रूस समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण में है। हमें आने वाले दिनों में रूसी मीडिया से और झूठी खबरों की उम्मीद करनी चाहिए। हम नहीं जानते कि झूठा बहाना क्या रूप लेगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि दुनिया तैयार है।

दरअसल, पश्चिमी देशों के नेताओं ने रूस के पीछे हटने के दावों का पहले ही संदेह के साथ स्वागत किया था। मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि रूसी सैनिकों की वापसी अच्छी है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सबूत नहीं दिखा है कि इस तरह की वापसी चल रही है। हमारे विश्लेषकों ने बताया है कि रूस अभी भी बहुत ही धमकी की स्थिति में है। यह तथ्य अभी भी बना हुआ है कि रूस के पास यूक्रेन की सीमा के पास 1.5 लाख से अधिक सैनिक हैं।

 

ये भी पढ़ें

Modi से सीखो Justin! कनाडा में विरोध प्रदर्शन को रोकने लोगों का सुझाव- नरेंद्र मोदी वाला फॉर्मूला अपनाओ ट्रूडो

चार महीने बाद Pakistan भारत की मानवीय सहायता Afghanistan जाने देने को हुआ तैयार, पहले रखी थी यह शर्त

रूस-यूक्रेन विवाद : सेना के लिए कितना उपयोगी हो सकता हैं Electric vehicles, कई देशों की सेना कर रही टेस्टिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार