चार महीने बाद Pakistan भारत की मानवीय सहायता Afghanistan जाने देने को हुआ तैयार, पहले रखी थी यह शर्त

चार महीने बाद पाकिस्तान भारत द्वारा भेजी जा रही मानवीय सहायता की सामग्री ले जा रहे ट्रकों को अपने देश से गुजरने देने को तैयार हुआ है। पहले पाकिस्तान की शर्त थी कि सामान पाकिस्तान के ट्रकों से अफगानिस्तान भेजा जाए।

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से वहां की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल है। देश संकट से गुजर रहा है। स्थिति ऐसी है कि अफगानिस्तान की बड़ी आबादी भुखमरी की शिकार है। भारत ने अफगानिस्तान को मदद के लिए 50 हजार टन अनाज देने का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान के अड़ंगा लगाने के चलते इसे अफगानिस्तान नहीं पहुंचाया जा सका था। 

चार महीने बाद पाकिस्तान भारत द्वारा भेजी जा रही मानवीय सहायता की सामग्री ले जा रहे ट्रकों को अपने देश से गुजरने देने को तैयार हुआ है। पहले पाकिस्तान की शर्त थी कि सामान पाकिस्तान के ट्रकों से अफगानिस्तान भेजा जाए। भारत पाकिस्तान की सीमा पर राहत सामग्री पहुंचा दे। यहां से उसे पाकिस्तान के ट्रकों में भरकर अफगानिस्तान भेजा जाए। भारत को यह मंजूर नहीं था। अब अफगानिस्तान से ट्रक तोरखम के रास्ते पाकिस्तान आएंगे और वाघा सीमा के रास्ते भारत आकर गेहूं अपने साथ ले जाएंगे। 

Latest Videos

अफगानिस्तान को मिलेगा 50 हजार टन गेहूं
अब अफगानिस्तान को उम्मीद जगी है कि उसे भारत से 50 हजार टन गेहूं मिल पाएगा। इससे खाद्य संकट का सामना कर रहे अफगानिस्तान को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि भारत से गेहूं ले जाने में अभी समय लगेगा। गेहूं की इतनी बड़ी मात्रा ले जाने के लिए पाकिस्तान ने रोज सिर्फ 60 ट्रकों को अनुमति दी है। शुरुआती पाकिस्तानी अनुमति दिसंबर के अंत तक एक महीने में इसे पूरा करने की थी, जो कि बहुत पहले की बात है।

अभी भी कुछ प्रक्रियात्मक बाधाएं बनी हुई हैं। अफगान ट्रक 22 फरवरी से गेहूं इकट्ठा करना शुरू कर देंगे। इस पूरी कवायद में एक महीने का समय लगेगा। भारत ने पिछले अक्टूबर को अफगानिस्तान को मदद की पेशकश की थी। पाकिस्तान ने भारतीय सामानों के लिए अपने देश से होकर जाने देने का विरोध किया था। संयुक्त राष्ट्र ने अपील की थी कि पाकिस्तान भारत द्वारा दिया जा रहा अनाज जाने दे, इसके बाद भी पाकिस्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। 

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी सरकार के स्टैंड में बदलाव के संकेत दिए थे। उन्होंने 14 फरवरी को कहा था कि हम पूरी दुनिया से अफगानिस्तान के लोगों की मदद की अपील कर रहे हैं। ऐसे में हम कैसे भारत को मदद करने से रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें

मेडिकल की पढ़ाई के लिए हर साल हजारों छात्र जाते हैं Ukraine, यह है मुख्य वजह

Covid 19 : हॉन्गकॉन्ग में कोरोना के चलते हॉस्पिटल हाउसफुल, बाहर रखकर किया जा रहा मरीजों का इलाज

Modi से सीखो Justin! कनाडा में विरोध प्रदर्शन को रोकने लोगों का सुझाव- नरेंद्र मोदी वाला फॉर्मूला अपनाओ ट्रूडो

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts