सार

मंत्री जी को अगर केला दिख जाए या उसकी खुशबू आ जाए तो उन्हें घबराहट होती है और जी मिचलाने लगता है।

स्वीडन की जेंडर इक्वालिटी मंत्री हैं पौलिना ब्रैंडबर्ग। पौलिना जब भी किसी कार्यक्रम में जाती हैं, तो आयोजकों को पहले ही एक निर्देश मिल जाता है। मंत्री जी जहां भी जाएं, वहां एक भी केला नजर नहीं आना चाहिए..! अजीब लग सकता है, लेकिन बात सच है। 

पौलिना जहां भी जाती हैं, वहां केले पर पाबंदी है। इसकी एक वजह भी है। मंत्री जी को केले से डर लगता है और एलर्जी भी है। उन्हें एक खास तरह का फोबिया है, जिसे 'बनाना फोबिया' कहते हैं। मंत्री जी के पहुंचने से पहले, उनके कर्मचारी ये सुनिश्चित करते हैं कि आसपास केले का नामोनिशान तक न हो, यहां तक कि केले का टुकड़ा भी नजर नहीं आना चाहिए। 

मंत्री जी ने पहले ही अपने इस फोबिया के बारे में बताया था। उन्होंने केले के इस डर को 'सबसे अजीब डर' कहा था। 2020 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बात शेयर की थी। लेकिन बाद में उस एक्स (ट्विटर) पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था। 

फिर भी, मंत्री जी के आने से पहले उनके कर्मचारी केले की जांच करते हैं, इसलिए ये देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक स्थानीय मीडिया ने लीक हुए ईमेल के आधार पर इसे फिर से खबर बना दिया।

अगर मंत्री जी को केला दिख जाए या उसकी खुशबू आ जाए तो उन्हें घबराहट होती है और जी मिचलाने लगता है। जैसे बाकी फोबिया होते हैं, वैसे ही ये 'बनाना फोबिया' भी मामूली बात नहीं है। खबरों के मुताबिक, मंत्री जी इस पर काबू पाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही हैं।