क्या खत्म होगा यूक्रेन-रूस वॉर? जेलेंस्की की टीम के साथ अमेरिका में हाई-लेवल मीटिंग

Published : Nov 29, 2025, 07:16 PM IST
Ukraine President Volodymyr Zelenskyy

सार

Russia-Ukraine Peace Plan: यूक्रेन ने युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका के नए पीस-प्लान पर बातचीत करने के लिए एक हाई लेवल डेलिगेशन अमेरिका भेजा है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख रुसतेम उमेरोव इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।  

Russia-Ukraine War Updates: रूस–यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों में एक बार फिर बड़ी हलचल दिख रही है। शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि एक हाई-लेवल यूक्रेनी डेलिगेशन अमेरिका रवाना हो चुका है। यह डेलिगेशन वॉशिंगटन की नई शांत‍ि योजना पर अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेगा, जो आने वाले दिनों में युद्ध की दिशा बदल सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर जेलेंस्की ने लिखा, 'यूक्रेन की नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस काउंसिल के सेक्रेटरी और हमारी डेलिगेशन के प्रमुख रुस्टेम उमेरोव टीम के साथ अमेरिका के लिए निकल चुके हैं। उनका लक्ष्य साफ है युद्ध खत्म करने के लिए ठोस और तेज़ कदम तय करना।'

अमेरिका-यूक्रेन की बातचीत क्यों अहम है?

पिछले हफ्ते जेनेवा में हुई बातचीत में अमेरिका ने अपनी शांत‍ि योजना में कई बदलाव किए थे, ताकि वह यूक्रेन के लिए सही बने। अब वही प्रस्ताव वाशिंगटन में और आगे बढ़ाया जाएगा। इस बार यूक्रेन का डेलिगेशन और भी मजबूत है, जिसमें डेलिगेशन हेड रुस्टेम उमेरोव, मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख किरिलो बुधानोव, सीनियर सैन्य अधिकारी सिक्योरिटी और विदेश मंत्रालय की टीम शामिल हैं। जेलेंस्की रविवार को उमेरोव से पूरी रिपोर्ट लेंगे।

ट्रंप प्रशासन की नई प्लानिंग क्या है?

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद ट्रंप प्रशासन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए अपनी नई पीस प्लान तैयार की है। यूएस एंबेसडर स्टीव विटकॉफ आने वाले दिनों में मॉस्को का दौरा करने वाले हैं, इसलिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच यह बैठक समय और रणनीति दोनों ही नजरिए से बेहद अहम हो गई है।

यूक्रेन में अंदरूनी भूचाल भी शुरू

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की कि यह डेलिगेशन अचानक बदलना पड़ा, क्योंकि ज़ेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ को भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को इस्तीफा देना पड़ा। इस बदलाव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचा दी है, लेकिन ज़ेलेंस्की का कहना है कि शांति प्रक्रिया किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दी जाएगी।

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला

इस बातचीत के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार रात बड़ा मिसाइल अटैक हुआ। यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रिय सिबिहा ने कड़े शब्दों में कहा, 'जब दुनिया शांति की बात कर रही है, रूस मौत और विनाश की योजना पर काम कर रहा है। पुतिन हर हाल में युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं।' उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की, 'रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता मिले, जमे हुए रूसी फंड्स को यूक्रेन की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जाए।'

इसे भी पढ़ें- लीक हो गई यूक्रेन-रूस 28 पॉइंट पीस प्लान की इनसाइड स्क्रिप्ट, खुश तो नहीं होंगे जेलेंस्की?

इसे भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन ने अफ़गान वीज़ा किया बंद-US ने अचानक क्यों बदला इमिग्रेशन सिस्टम?

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय