लीक हो गई यूक्रेन-रूस 28 पॉइंट पीस प्लान की इनसाइड स्क्रिप्ट, खुश तो नहीं होंगे जेलेंस्की?

Share this Video

हाल ही में न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और रूस के सीनियर एडवाइजर यूरी उषाकोव के बीच हुई बातचीत की word-to-word स्क्रिप्ट लीक की है। लीक होने के बाद अमेरिका और रूस के बीच यह घटना काफी एम्बैरसमेंट बन गई है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसने लीक किया और आने वाले समय में इसका यूक्रेन-रूस 28 पॉइंट पीस प्लान पर क्या असर पड़ सकता है।

Related Video