यूक्रेन में तीन इजरायली नागरिकों का अपहरण, रूसी सैनिकों पर किडनेप कर बंधक बनाने का आरोप

रूस का यूक्रेन पर हमला तेज होता जा रहा है। इस हमले में बड़ी संख्या में नागरिकों को भी नुकसान पहुंच रहा है। कई शहर खंडहरों में तब्दील हो चुके हैं। लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं। 

कीव। यूक्रेन सरकार (Ukraine Government) ने रूसी सैनिकों पर दक्षिणपूर्वी शहर मेलिटोपोल (southeastern town of Melitopol) में तीन इजरायलियों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। यूक्रेन ने कहा कि रूस लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेश्चुक (Deputy Prime Minister Iryna Vereshchuk) ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपहृत लोगों के बारे में जानकारी दी है। 

किन लोगों का हुआ है अपहरण?

Latest Videos

उप प्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि मेलिटोपोल में, रूसी सैनिकों ने तीन इजरायली नागरिकों का अपहरण कर लिया। रूसी सैनिकों ने तातियाना कुमोक और उसके माता-पिता वेरा एट मिखाइल कुमोक (Mikhail Kumok) का अपहरण किया है। मिखाइल कुमोक एक कंपनी के मालिक और पब्लिशर हैं। फिलहाल, यूक्रेन ने इन नामों के अतिरिक्त कोई भी डिटेल जानकारी जारी नहीं की है। उधर, रूस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं किया है। 

सेकेंड वर्ल्ड वार के सर्वाइवर की भी गई जान

द्वतीय विश्व युद्ध (World War II) में चार नाजी कंसेन्ट्रेशन कैम्प्स से जीवित बचे बुजुर्ग की रूस ने जान ले ली है। यूक्रेन में रूस की बम और गोलीबारी में द्वतीय विश्व युद्ध की बर्बरता के गवाह 96 वर्षीय बोरिस रोमेंटशेंको (Boris Romantschenko) खार्किव शहर (Kharkiv) में अपने फ्लैट में हमले के दौरान मारे गए हैं। बुचेनवाल्ड मेमोरियल फाउंडेशन (Buchenwald Memorial foundation) ने सोमवार को बुजुर्ग के मारे जाने की जानकारी दी है। बुचेनवाल्ड और मित्तलबाउ-डोरा मेमोरियल फाउंडेशन (Mittelbau-Dora Memorials foundation) ने एक बयान में कहा, "यह निराशाजनक है कि हमें यूक्रेन में युद्ध में बोरिस रोमेंटशेंको की हिंसक मौत की सूचना देनी पड़ रही है।"

अमेरिका को सता रहा साइबर अटैक का खतरा

यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) ने अमेरिकी साइबर व सिक्योरिटी सिस्टम (US Cyber security cell) को सचेत किया है कि रूस साइबर अटैक (Russian cyber attack) की फिराक में है। दुनिया के तमाम देशों द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाने के बाद वह बदले की कार्रवाई करते हुए साइबर अटैक कर सकता है। राष्ट्रपति बिडेन ने सोमवार को बढ़ते रूसी साइबर खतरे की ओर इशारा करते हुए चेतावनी दी और अमेरिकी व्यवसायों से तुरंत बचाव तैयार करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी