
कीव। रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के 17वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) से यरूशलम (Jerusalem) में मीटिंग का प्रस्ताव दिया है। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट मध्यस्थता करें। उधर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने साफ किया है कि कीव कभी सरेंडर नहीं करेगा, वह बातचीत के लिए हमेशा से तैयार है।
नहीं करेंगे आत्मसमर्पण
रूस के बातचीत के प्रस्ताव पर यूक्रेन अब आगे बढ़ता दिख रहा है। युद्ध समाप्त करने के लिए रूस से बातचीत के प्रस्ताव पर यूक्रेन के राष्ट्रपति व अन्य वरिष्ठ सहयोगी सकारात्मक बयान देने लगे हैं। राष्ट्रपति के येरूशलम में पुतिन से मुलाकात करने के प्रस्ताव के बाद अब विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए बातचीत को तैयार है। विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन आत्मसमर्पण नहीं करेगा या कोई अल्टीमेटम स्वीकार नहीं करेगा। एक वर्चुअल प्रोग्राम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन में लड़ाकू जेट और बड़े सैन्य स्तंभों को नष्ट करने के लिए अधिक हमले वाले विमान होते तो नागरिक जीवन बचाए जाते।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।