यूक्रेन-रूस विवाद: भारतीय स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए दूतावास और मंत्रालय में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम

यूक्रेन-रूस विवाद (Russia-Ukraine Conflict) के बीच युद्ध की आशंका के चलते भारतीय नागरिक खासकर; स्टूडेंट्स परेशान हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की मदद के लिए वहां मौजूद दूतावास(Embassy) और विदेश मंत्रालय(MEA) में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

नई दिल्ली. यूक्रेन-रूस विवाद (Russia-Ukraine Conflict) के बीच युद्ध की आशंका के चलते भारतीय नागरिक खासकर; स्टूडेंट्स परेशान हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की मदद के लिए वहां मौजूद दूतावास(Embassy) और विदेश मंत्रालय(MEA) में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 15 फरवरी को ही विदेश मंत्रालय ने एक एडवाजरी जारी की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने आशंका जताई थी कि रूस आक्रमण कर सकता है। इसे देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) स्थित भारतीय दूतावास(Embassy) ने भारतीय छात्रों को यहां से चले जाने को कहा है। दूतावास के सूत्रों के अनुसार, दूतावास घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए है। भारत के लिए उड़ानों को लेकर छात्रों के पैरेंट्स परेशान हैं। बताया जाता है कि यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों(civil aviation authorities) और विभिन्न एयर लाइंस से बातचीत जारी है। वहीं, यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-युद्ध की आशंका: रूस के आक्रमण को देखते हुए कीव स्थित भारतीय एम्बेसी ने छात्रों को यूक्रेन छोड़ने को कहा

Latest Videos

कई देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने को कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) युद्ध की आशंका के मद्दनेजर अमेरिकियों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह पहले ही दे चुके थे और अब यूक्रेन से दूतावास(embassy) भी खाली किए जा रहे हैं। यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए करीब एक दर्जन देशों ने आह्वान किया है। यूक्रेन छोड़ने का आह्वान करने वालों में संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, आयरलैंड, बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, कनाडा, नॉर्वे, एस्टोनिया, लिथुआनिया, बुल्गारिया, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इज़राइल, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें-Ukraine संकट पर US President की Russia को चेतावनी- अगर अमेरिकियों को निशाना बनाया तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

यह है विवाद की मुख्य वजह
रूस यूक्रेन की नाटो की सदस्यता का विरोध कर रहा है। लेकिन यूक्रेन की समस्या है कि उसे या तो अमेरिका के साथ होना पड़ेगा या फिर सोवियत संघ जैसे पुराने दौर में लौटना होगा। दोनों सेनाओं के बीच 20-45 किमी की दूरी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पहले ही रूस को चेता चुके हैं कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया, तो नतीजे गंभीर होंगे। दूसरी तरफ यूक्रेन भी झुकने को तैयार नहीं था। उसके सैनिकों को नाटो की सेनाएं ट्रेनिंग दे रही हैं। अमेरिका को डर है कि अगर रूस से यूक्रेन पर कब्जा कर लिया, तो वो उत्तरी यूरोप की महाशक्ति बनकर उभर आएगा। इससे चीन को शह मिलेगी। यानी वो ताइवान पर कब्जा कर लेगा।

यह भी पढ़ें-Russia ने Ukraine बार्डर पर सैनिकों की घेराबंदी को कम करने का किया ऐलान, कहा-पश्चिमी देश बेवजह उन्माद फैला रहे

यूक्रेन में 20000 से अधिक स्टूडेंट्स
यूक्रेन में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने गए करीब 20000 स्टूडेंट्स मौजूद हैं। इनमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, पंजाब और राजस्थान के छात्र हैं। इन छात्रों को वापस भारत लाने के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में एक याचिका भी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें-Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- रूस 16 फरवरी को कर सकता है आक्रमण

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts