15 साल का यह लड़का उड़ा रहा था ड्रोन, तभी देखा कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, रूस को उठाना पड़ा भारी नुकसान

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 13 जून को 111 दिन हो गए हैं। युद्ध और कितना लंबा खिंचेगा, इसका अंदाजा कोई नहीं कर पा रहा है। ये तस्वीर यूक्रेन के एक लड़के की है, जिसने ड्रोन के जरिये जासूसी करके रूस का बड़ा नुकसान कराया था। पढ़िए अब तक का अपडेट...

वर्ल्ड न्यूज. ये हैं 15 साल के एंड्री पोक्रासा(Andriy Pokrasa) अपने एक छोटे से ड्रोन से रूसी काफिले की जासूसी करके उसके मूवमेंट्स की जानकारी यूक्रेनी सेना को देते आए हैं। एंड्री और उनके 41 वर्षीय पिता स्टानिस्लाव(Stanislav) ने जब 24 फरवरी को रूसी सेना के अटैक के बाद हफ्तेभर तक काफिले की जासूसी की थी। एंड्री ने कहा कि वो उनके जीवन के सबसे डरावने पल थे, जब उन्होंने अपने गांव के करीब रूसी टैंकों और ट्रकों के विशाल काफिले को आगे बढ़ते देखा। उन्होंने ड्रोन से इसकी तस्वीरें-वीडियो लिए और फिर अपनी यूक्रेन की सेना को भेज दिए। स्टानिस्लाव ने हाल में इसका खुलासा करते हुए गर्व से कहा कि उनका बेटा एक बेहतर ड्रोन पायलट है। कहा जा रहा है कि पिता-बेटे की इस जासूसी के बाद 20 से अधिक रूसी सैन्य व्हीकल्स को नष्ट कर दिया गया । इनमें फ्यूल टैंक और अन्य टैंक शामिल थे। बता दें किरूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 13 जून को 111 दिन हो गए हैं।  आगे पढ़िए कुछ अन्य अपडेट...

खार्किव पर अंधाधुंध हमले
रूस ने खार्किव पर 'अंधाधुंध हमले' किए हैं। एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल( Amnesty International) द्वारा 13 जून को प्रकाशित एक रिपोर्ट में खार्किव में रूस द्वारा मिसाइलों और व्यापक रूप से प्रतिबंधित क्लस्टर हथियारों के उपयोग का विवरण दिया गया है। इन हमलों में सामूहिक विनाश और कई नागरिकों की मौत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब आवश्यक है कि सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

Latest Videos

एकदम करीब हो रही लड़ाई
यूक्रेन-रूस फ्रंटलाइन के एकदम नजदीक यानी 1,105 किलोमीटर के अंदर युद्ध चल रहा है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के प्रमुख वालेरी ज़ालुज़नी के अनुसार, यह फ्रंटलाइन कुल मिलाकर 2,450 किलोमीटर है। ज़ालुज़नी ने बताया कि रूसी सेना लुहान्स्क ओब्लास्ट की दिशा में नाकाम साबित हुई है, लेकिन उसने खार्किव, चेर्निहाइव और सुमी ओब्लास्ट में गोलाबारी फिर से शुरू कर दी है। इधर, लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही हैडाई ने कहा कि पुलिस ने लिसीचांस्क में 50 संभावित सहयोगियों की पहचान की है। हैडाई के अनुसार, 50 लोगों पर यूक्रेन की सेना के बारे में रूसी सेना को जानकारी अपने फोन के माध्यम से शेयर करने का संदेह है।

अब तक 2600 से अधिक मिसाइल हमले
युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने अब तक 2,606 क्रूज मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 12 जून को एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन को मार्डन मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स की आवश्यकता है। वहीं, यूक्रेन की आज़ोव नेशनल गार्ड रेजिमेंट के पूर्व कमांडर मक्सिम ज़ोरिन ने 12 जून को कहा कि स्टील प्लांट में मारे गए लोगों में से 220 के शव कीव भेज दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हैं रूस-यूक्रेन युद्ध की ये 2 तस्वीरें, जानिए इनके पीछे की कहानी क्या है?
हम विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग रोकने में लगे रहे, यूक्रेन के नेताओं ने 25 लाख डॉलर में संसद की सीट ही बेच दी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !