फिर गोलीबारी से दहला अमेरिका, शिकागो के एक नाइट क्लब में फायरिंग से 2 की मौत

अमेरिका में फिर से  गोलीबारी की घटना हुई है। इस बार इंडियाना प्रांत के गैरी(GARY) एक नाइट क्लब में हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। अमेरिका में पिछले कुछ लगातार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। बता दें कि गैरी शिकागो के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। 

शिकागो. अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी से दहल उठा है। इस बार इंडियाना प्रांत के गैरी(GARY) एक नाइट क्लब में हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। अमेरिका में पिछले कुछ लगातार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। बता दें कि गैरी शिकागो के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। गैरी पुलिस के अनुसार, गोली बारी में एक 34 वर्षीय व्यक्ति प्लेओ नाइटक्लब( Playo’s NightClub) के एंट्री गेट पर मरा  मिला। जबकि 26 वर्षीय महिला की लाश क्लब के अंदर मिली। हमले में घायल 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने पीड़ितों के नाम या इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि गोली मारने का कारण क्या हो सकता है?

लगातार हो रही ऐसी घटनाएं
अमेरिका में फायरिंग(gunfire in USA) के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।  9 जून को उत्तरी मैरीलैंड में एक बंदूकधारी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर फायरिंग की थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले ओक्लाहोमा(Oklahoma) स्टेट के तुलसा(TULSA) सिटी स्थित सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल कैम्पस में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई थी। तुलसा पुलिस डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ एरिक डलगिश(Eric Dalgleish) के अनुसार बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी। यह घटना अमेरिकी समय के अनुसार 1 जून को शाम 7.15 बजे हुइ थी। हमलावर सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर में नताली मेडिकल बिल्डिंग में घुस गया। 31 मई को लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियंस शहर में एक स्कूल में चल रहे दीक्षांत समारोह(convocation) के दौरान फायरिंग में एक महिला की जान चली गई थी। दो लोग घायल हुए थे। जबकि 25 मई को टेक्सास के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 21 लोगों की मौत हुई थी। 

Latest Videos

गन कल्चर को लेकर सरकार की चिताएं बढ़ीं
अमेरिका में गन कल्चर और फायरिंग की घटनाओं से सरकार भी चिंतित हो उठी है। टेक्सास के स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने गन लॉ पर अंकुश( calls for curbs on gun laws) लगाने पर जोर दिया था।  एक ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार, जो देश में गन वायोलेंस घटनाओं(gun violence incidents) का रिकॉर्ड रखता है, अमेरिका ने 2022 में अब तक 200 से अधिक सामूहिक गोलीबारी(mass shootings) देखी है।

यह भी पढ़ें
अमेरिका में फिर एक सनकी ने फिल्मी स्टाइल में चलाईं गोलियां, 4 लोगों को मारने के बाद खुद को किया शूट
पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ कुवैत में प्रवासियों ने किया विरोध, सरकार गिरफ्तार कर भारत वापस भेज रही

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport