
मोतिझिन। यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सेना (Russian Troops) के धीरे धीरे वापसी के बाद कई शहरों में शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुचा शहर (Bucha) में सैकड़ों लाशों के मिलने के बाद अब पश्चिम कीव (West Kyiv) के एक गांव में मेयर (Mayor) और उनके परिवार का शव बरामद हुआ है। मेयर के परिवार के तीन सदस्यों के साथ पांच शव मिले हैं, सभी के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं। पुलिस के अनुसार कीव के पश्चिम में एक गांव में पांच नागरिकों के हाथ बंधे हुए पाए हैं, जिनमें मेयर, उनके पति और बेटे के शव भी शामिल हैं। यह शव मोतिझिन में मेयर के घर की सीमा से लगे देवदार के जंगलों में मिले हैं।
चार शव देवदार के जंगलों में जमीन में तो एक कुंआ में
पुलिस के अनुसार पांच शव जो मिले हैं उसमें मेयर, उनके बेटे और पति के हैं। इसके अलावा दो और शव भी मिले हैं। सभी शव शहर के बाहर देवदार के जंगलों में मिले। चार शव जमीन में आधा दफनाया हुआ मिला तो एक शव कुआं में मिला।
24 मार्च को रूसी सेना ने कर लिया था अपहरण
पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय मेयर ओल्गा सुखेंको, उनके पति और उनके बेटे का 24 मार्च को रूसी सैनिकों ने अपहरण कर लिया था। यहां के लोगों ने कहा कि मेयर और उनके पति ने हमलावर रूसी सेना के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, 11 मार्च को, दक्षिणी यूक्रेन में मेलिटोपोल के मेयर का रूसी सैनिकों ने अपहरण कर लिया था लेकिन कुछ दिनों के बाद रिहा कर दिया गया था।
बुचा में भी दर्जनों शव मिले...
Motyzhyn से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित एक शहर बुचा में, मृत नागरिकों के शव सड़कों पर और सामूहिक कब्रों में बिखरे हुए पाए गए हैं। बुचा की एक गली में करीब बीस शव पड़े हुए मिले थे। इसके बाद एक अन्य जगह पर काफी संख्या में शव बरामद हुए थे।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।