ईरान में तकनीकी खराबी के चलते यूक्रेन का विमान क्रैश; सभी 176 यात्री, क्रू मेंबर्स की मौत

Published : Jan 08, 2020, 09:54 AM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 01:03 PM IST
ईरान में तकनीकी खराबी के चलते यूक्रेन का विमान क्रैश; सभी 176 यात्री, क्रू मेंबर्स की मौत

सार

ईरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक, यात्री विमान तेहरान एयरपोर्ट के पास टेक ऑफ के वक्त क्रैश हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि विमान में 167 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे।

तेहरान. ईरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक, यात्री विमान तेहरान एयरपोर्ट के पास टेक ऑफ के वक्त क्रैश हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि विमान में 167 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में 180 यात्री और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की खबर थी।

ईरान की मीडिया के मुताबिक, विमान ने सुबह 6.12 बजे इमाम खोमेनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खामी के चलते हुआ है। ईरान के एविएशन प्रवक्ता रेजा जफरजदेह ने बताया कि जांच के लिए एक टीम वहां पहुंच गई है। रेजा ने बताया कि यूक्रेन के विमान 737-800 ने खोमानी इंटनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, इसके बाद यह परंड और शहरिअर के बीच क्रैश हो गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक, किसी भी यात्री की जान नहीं बची है।


ईरान में भूकंप के भी झटके
ईरान में 2 घंटे के भीतर तीन बड़ी घटनाएं हुईं। पहले ईरान ने इराक में अमेरिकी बेस कैंपों को निशाना बनाया। फिर यूक्रेन का यात्री विमान हादसाग्रस्त हुआ। इसके बाद वहां भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। 

ईरान के इराक में हमले के एक घंटे बाद हुआ हादसा
यह विमान हादसा ईरान के इराक में अमेरिकी सैन्य बेस कैंपों पर हमले के एक घंटे बाद हुआ। ईरान ने मंगलवार शाम को इराक में 2 अमेरिकी बेस कैंपों को निशाना बनाया। हालांकि, अभी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
PM मोदी-ओमान CEPA समझौता: ओमान के कारोबारी क्यों हैं बेताब? कौन-कौन से सेक्टर होंगे फायदेमंद?