लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत गुहा को बृहस्पतिवार को पुनर्स्थापन समन्वय समिति का अध्यक्ष और यूएनएमएचए का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी को यमन के बंदरगाह शहर होदेदा में अपने पर्यवेक्षण मिशन का प्रमुख नियुक्त किया है। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभिजीत गुहा को बृहस्पतिवार को पुनर्स्थापन समन्वय समिति (आरसीसी) का अध्यक्ष और यूएनएमएचए का प्रमुख नियुक्त किया गया है। महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि गुहा लेफ्टिनेंट जनरल माइकल लॉलेसगार्ड की जगह लेंगे, जिन्होंने 31 जनवरी से 31 जुलाई तक आरसीसी अध्यक्ष और यूएनएमएचए के प्रमुख के रूप में कार्य किया।
कुल 39 साल का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैन्य अनुभव रखने वाले गुहा ने 2013 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2014 में एक्सपर्ट पैनल ऑन टेक्नॉलाजी एंड इनोवेशन इन यूएन पीसकीपिंग में तथा 2015 में हाई लेवल इन्डिपेन्डेन्ट पैनल ऑन पीस ऑपरेशन्स में अपनी सेवाएं दी हैं।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)