संयुक्त राष्ट्र ने पूर्व भारतीय अधिकारी को बनाया मिशन प्रमुख, यमन में देंगे मिशन को अंजाम

Published : Sep 13, 2019, 07:51 PM IST
संयुक्त राष्ट्र ने पूर्व भारतीय अधिकारी को बनाया मिशन प्रमुख, यमन में देंगे मिशन को अंजाम

सार

लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत गुहा को बृहस्पतिवार को पुनर्स्थापन समन्वय समिति का अध्यक्ष और यूएनएमएचए का प्रमुख नियुक्त किया गया है। 

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी को यमन के बंदरगाह शहर होदेदा में अपने पर्यवेक्षण मिशन का प्रमुख नियुक्त किया है। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभिजीत गुहा को बृहस्पतिवार को पुनर्स्थापन समन्वय समिति (आरसीसी) का अध्यक्ष और यूएनएमएचए का प्रमुख नियुक्त किया गया है। महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि गुहा लेफ्टिनेंट जनरल माइकल लॉलेसगार्ड की जगह लेंगे, जिन्होंने 31 जनवरी से 31 जुलाई तक आरसीसी अध्यक्ष और यूएनएमएचए के प्रमुख के रूप में कार्य किया।

कुल 39 साल का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैन्य अनुभव रखने वाले गुहा ने 2013 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2014 में एक्सपर्ट पैनल ऑन टेक्नॉलाजी एंड इनोवेशन इन यूएन पीसकीपिंग में तथा 2015 में हाई लेवल इन्डिपेन्डेन्ट पैनल ऑन पीस ऑपरेशन्स में अपनी सेवाएं दी हैं।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?