UN चीफ गुटेरस ने किया मोदी का समर्थन, कहा- ये युद्ध का युग नहीं, मैं उनकी बात से पूरी तरह सहमत

संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। यूएन महासचिव ने पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर की गई उस टिप्पणी का पूरा समर्थन किया है, जिसमें मोदी ने कहा था कि 'ये युद्ध का युग नहीं है।

UN Secretary General Antonio Guterres Support PM Modi: संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। यूएन महासचिव ने पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर की गई उस टिप्पणी का पूरा समर्थन किया है, जिसमें मोदी ने कहा था कि 'ये युद्ध का युग नहीं है। अपनी भारत यात्रा से पहले एक इंटरव्यू के दौरान गुटेरेस ने ये भी कहा कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध में आए दिन हो रही बढोतरी से बेहद चिंतित हैं। खासकर ये जंग चिंता को तब और बढ़ा देती है, जब ये बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की मौत का कारण बनती है। 

गुटेरस ने कहा- मैं मोदी की बात से पूरी तरह सहमत :
यूएन महासचिव गुटेरेस ने कहा- मुझे लगता है कि मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जो बात कही है कि ये युद्ध का समय नहीं है, बिल्कुल सच है और मैं उनकी बात का पूरी तरह समर्थन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हम निश्चित रूप से इसके समाधान के लिए किए जाने वाले सभी तरह के प्रयासों का स्वागत करते हैं। बता दें कि गुटेरेस अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। जनवरी, 2022 में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद से यह उनकी पहली भारत यात्रा है। गुटेरेस इससे पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारत आए थे।

Latest Videos

समरकंद में हुई थी पुतिन-मोदी की मुलाकात : 
बता दें कि सितंबर में समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन में शत्रुता समाप्त करने का आह्वान करते हुए लोकतंत्र, संवाद और कूटनीति को लेकर अपनी बात रखी थी। मोदी ने कहा था- मुझे पता है कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने आपके साथ इस मुद्दे पर कई बार फोन पर भी चर्चा की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद के जरिए इसका रास्ता निकाला जा सकता है। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बात कर चुके मोदी : 
बता दें कि पीएम मोदी ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने इस बात पर पूरा भरोसा जताया था कि जंग का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है। भारत दोनों देशों के बीच शांति प्रयासों में योगदान के लिए पूरी तरह तैयार है। 

तीन दिन की यात्रा पर भारत आ रहे यूएन महासचिव : 
बता दें कि गुटेरस भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। गुटेरस 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक भारत में होंगे और वो इस दौरान भारत एवं संयुक्त राष्ट्र की साझेदारी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वो गुजरात के मोढेरा भी जाएंगे, जिसे हाल ही में भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया है। गुटेरस भारत से सीधे वियतनाम के लिए रवाना होंगे। 

ये भी देखें : 

आखिर क्या हैं वो 5 वजहें, जो बनाती हैं पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश

सामने मौत, फिर भी मौज : रूस ने किया एटम बम से हमला तो 'सेक्स पार्टी' करेंगे यूक्रेन के 15 हजार लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi