UN: पाक को करारा जवाब देने वाली विदिशा मैत्रा को मिल चुका है 'बेस्‍ट ऑफिसर ट्रेनी' का गोल्‍ड मेडल

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को राइट टू रिप्लाई के तहत करारा जवाब दिया। UN में पाकिस्तान की बोलती बंद करने वाली पहली सचिव विदिशा मैत्रा भारतीय विदेश सेवा के 2009 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने पाक पीएम इमरान खान द्वारा UN के मंच का गलत इस्तेमाल करने की बात कही साथ ही कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2019 8:34 AM IST

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को राइट टू रिप्लाई के तहत करारा जवाब दिया। UN में पाकिस्तान की बोलती बंद करने वाली पहली सचिव विदिशा मैत्रा भारतीय विदेश सेवा के 2009 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने पाक पीएम इमरान खान द्वारा UN के मंच का गलत इस्तेमाल करने की बात कही साथ ही कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है। विदिशा मैत्रा ने इमरान को भारत के आंतरिक मसलों से दूर रहने की हिदायत दी। उन्‍होंने कहा, 'भारत के नागरिकों को किसी और की जरूरत नहीं जो उनकी तरफ से बोले। कम से कम उनकी तो बिल्‍कुल नहीं जिन्‍होंने नफरत की विचारधारा से आतंकवाद की इंडस्‍ट्री बनाई है।'

ये हैं हैं IFS विदिशा मैत्रा
आपको बता दें कि विद‍िशा मैत्रा भारतीय विदेश सेवा के 2009 बैच की अधिकारी हैं। 2008 में उन्‍होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी। जिसमें उनकी ऑल इंडिया में 39वीं  रैंक थी। 2009 में उन्‍हें विदेश मंत्रालय से 'बेस्‍ट ऑफिसर ट्रेनी' का गोल्‍ड मेडल मिला था। 

Latest Videos

मैत्रा का जिम्‍मा संयुक्‍त राष्‍ट्र की सुरक्षा परिषद से जुड़ा
जानकारी के अनुसार वे UN में भारतीय मिशन की सबसे जूनियर सदस्‍य हैं। प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा का जिम्‍मा संयुक्‍त राष्‍ट्र की सुरक्षा परिषद से जुड़ा है। वह UN में सुरक्षा काउंसिल सुधार, सुरक्षा काउंसिल (पड़ोस/क्षेत्रीय मुद्दे) से जुड़े मामले देखती हैं। इसके अलावा विदिशा की स्‍पेशल पॉलिटिकल मिशंस में भी अहम भूमिका रहती है। गुटनिरपेक्ष देशों से कोऑर्डिनेट करने के साथ-साथ विदिशा मैत्रा पर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) को देखने की भी जिम्‍मेदारी है। यूनिवर्सिटी/कॉलेजेस से कोऑर्डिनेट करना भी उनकी जॉब प्रोफाइल का एक हिस्‍सा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule