लोग शादी-ब्याह में तरह-तरफ के गिफ्ट देते हैं। इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पौधे भी गिफ्ट किए जा रहे हैं, लेकिन यह मामला एकदम विचित्र है। यह गजब निकाह पाकिस्तान में देखने को मिला। यहां के एक लोकप्रिय यूट्यूबर ने अपनी दुल्हन को गिफ्ट में गधे का बच्चा दिया। इस गिफ्ट को पाकर दुल्हन इमोशन हो गई।
इस्लामाबाद. लोग शादी-ब्याह में तरह-तरफ के गिफ्ट देते हैं। इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पौधे भी गिफ्ट किए जा रहे हैं, लेकिन यह मामला एकदम विचित्र है। यह गजब निकाह पाकिस्तान में देखने को मिला। यहां के एक लोकप्रिय यूट्यूबर ने अपनी दुल्हन को गिफ्ट में गधे का बच्चा दिया। इस गिफ्ट को पाकर दुल्हन इमोशन हो गई। ये यूट्यूबर हैं अजलान शाह। इनकी शरीक-ए-हयात यानी बेगम साहिब का नाम है वरीशा। पढ़िए दिलचस्प कहानी...
अजलान के पास एक फीमेल गधी और उसका बेबी है। जब उनका निकाह हुआ, तो उन्हें इसकी देखभाल को लेकर फिक्र होने लगी। तब उन्हें आइडिया आया कि क्यों न मां-बच्चे को अपनी होने वाली दुल्हन को गिफ्ट कर दें? हालांकि जब अजलान ने मां-बच्चे को वरीशा को गिफ्ट किया, तो मेहमानों का चौंकाना लाजिमी था। ज्यादातर को लगा कि कहीं वरीशा नाराज न हो जाएं, लेकिन हुआ इसका उलटा। अजलान के इस तोहफे को देखकर वरीशा भावविभोर हो उठीं।
अजलान शाह पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर माने जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने वरीशा जावेद से निकाह किया है। जब दावत-ए-वलीमा (शादी की दावत) हुई, तो अजलान ने वरीशा को यह गिफ्ट दिया। अजलान और वरीशा दोनों एनिमल लवर हैं। इस गिफ्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ को यह गिफ्ट अच्छा लगा, तो कइयों को वाहियात। इस रिसेप्शन में पाकिस्तानी शो-बिज इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।
इस गिफ्ट से पहले दोनों की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें अजलान कहते हैं...कहां है यार गिफ्ट? हारिस प्लीज तुम लेकर आओ यार गिफ्ट। इसके बाद हारिस नामक शख्स बेबी डंकी को लेकर आता है। तभी वरीशा पहली बार कैमरे के सामने आती हैं। वे बड़े प्यार से गधे के बच्चे के सिर पर हाथ फेरती हैं। इमोशनल भी होती हैं।
इसके बाद अजलान फिर वरीशा से कहते हैं- अब सवाल ये कि गधा ही क्यों? वरीशा जवाब में कहती हैं- क्योंकि ये मुझे पसंद है। अजलान कहते हैं- ये दुनिया का सबसे मेहनती और प्यारा जानवर है। मुझे जानवर बहुत पसंद हैं। अब लोग चाहे जो भी बोलें, मुझे उनकी परवाह नहीं है। ये मेरा स्पिरिट एनीमल है। प्लीज इसका मजाक न बनाएं।
इसके बाद रिसेप्शन हिंदी सिनेमा का एक पॉपुलर सांग ‘एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह....’ गूंजता है। इस पर कपल डांस करते हैं।
अजलान के अनुसार वे धोबीघाट गए थे, वहां से 30 हजार रुपए में यह गधे का बच्चा खरीदा था। वरीशा इसका नाम माफिन रखना चाहती हैं। हालांकि अजलान उसे गुड्डू कहकर पुकारते हैं
बता दें कि पाकिस्तान में गधों की आबादी(Population of donkey) लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष(financial year) 2020-21 के दौरान गधों की आबादी बढ़कर 5.7 मिलियन हो गई है। पाकिस्तान के इकोनॉमिक सर्वे के डेटा से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान गधों की आबादी लगातार बढ़ रही है। 9 जून को जारी आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey-PES) 2021-22 के अनुसार, पाकिस्तान में गधों की आबादी पिछले फाइनेंसियल ईयर के दौरान बढ़कर 5.7 मिलियन हो गई है। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स
pic.twitter.com/SIueK6HGSm
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के कोर्ट में पहुंची याचिका,'गधा' मेहनती और इनोसेंट एनिमल है, उसकी तुलना भ्रष्ट नेताओं से करना गलत
OMG: दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव फॉरेस्ट का यह हाल, कोई नहीं जानता कितने बाघों की इस तरह खालें खींच ली गईं