
लंदन। यूके में अगले प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। लिज ट्रस ब्रिटेन की 16वीं प्रधानमंत्री होंगी। लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद पर आसीन हो गई हैं। सोमवार को लिज ट्रस की जीत का ऐलान हुआ। मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, पारंपरिक ढंग से देश की नई प्रधानमंत्री का ऐलान करेंगी। लिज ट्रस, देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। मंगलवार को ही 10 डाउनिंग स्ट्रीट से निवर्तमान पीएम बोरिस जॉनसन राष्ट्र को संबोधित करेंगे। महारानी के आदेश के बाद नई प्रधानमंत्री शपथ लेंगी और नई कैबिनेट भी बनाएंगी।
ब्रिटेन में अबतक कौन कौन रहा है प्रधानमंत्री...
विदेश सचिव लिज ट्रस ने हराया है ऋषि सुनक को
ब्रिटेन की 16वीं प्रधानमंत्री बनने जा रही विदेश सचिव लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया है। कंजरवेटिव पार्टी में नेता पद के लिए हुए चुनाव में ट्रस ने बीस हजार से अधिक वोटों के अंतर से सुनक को मात दी। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अब लिज ट्रस को अगला प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। वह बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगी। बोरिस जानसन भी लिज ट्रस के समर्थन में खड़े दिखे हैं।
लिज ट्रस, मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे के बाद ब्रिटेन में तीसरी महिला प्रधान मंत्री हैं। चुनाव परिणाम औपचारिक रूप से डाउनिंग स्ट्रीट के पास क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय केंद्र में नेतृत्व प्रतियोगिता के रिटर्निंग ऑफिसर और कंजर्वेटिव पार्टी की शक्तिशाली 1922 बैकबेंच सांसदों की समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी द्वारा घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें:
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी का हुआ ऐलान, लिज ट्रस होंगी अगली प्रधानमंत्री
कौन हैं साइरस मिस्त्री की कार चला रही महिला, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट...
Tata Group के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, रोड एक्सीडेंट में गंवाई जान
बेंगलुरु में जाम से आईटी कंपनियों को 225 करोड़ रुपये की चपत, ORR में 5 घंटे फंसे रहे कर्मचारी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।