यूके में 7.5 मिलियन डॉलर का सुपर याच धू-धू कर लगा जलने, 8 हजार लीटर ईंधन से बेकाबू हुई आग

यूनाइटेड किंगडम के डेवोन हार्बर में एक लग्जरी याच धू-धू कर जलने लगी। याच में करीब आठ हजार लीटर ईंधन था। बंदरगाह में याच पर लगी आग से आसपास के क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया। पुलिस ने आग से बचने के लिए ट्वीट कर जरूरी निर्देश दिए।

लंदन। यूनाइटेड किंगडम में, शनिवार को डेवोन बंदरगाह (Devon Port) पर स्थित एक सुपर याच में भीषण आग (Fire in Super yatch) लग गई। लग्जरी याच कथित तौर पर 8,000 लीटर ईंधन ले जा रही थी। डेवोन एंड कॉर्नवाल पुलिस (Devon and Cornwall Police) ने ट्वीट किया कि टोरक्वे में एक सुपर याच में आग लग गई। याच पर आग पर काबू पाने के लिए सारे उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस ने बंदरगाह के आसपास के क्षेत्रों के लोगों से धुएं से बचने के लिए दरवाजे व खिड़कियों को बंद रखने की अपील की है। याच पर आग लगने की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें आसमान में काले घने धुएं ही केवल दिख रहा। 

सुपर याच की कीमत साढ़े सात मिलियन डॉलर

Latest Videos

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दमकलकर्मी 85 फीट सुपर याच पर भीषण आग से जूझ रहे हैं। 85 फीट के इस सुपर याच की कीमत 7.5 मिलियन डॉलर (£ 6.5 मिलियन) है। सुपर याच लग्जरी सुख सुविधाओं से लैस है। इस याच की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत और लग्जरी याच में होती है। 

 

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

डेवोन और कॉर्नवाल पुलिस ने एक बयान में कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मरीना में एक नौका में आग लगने की सूचना दोपहर करीब सवा बारह बजे मिली। पुलिस को टोरक्के में राजकुमारी पियर के पास बुलाया गया। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के तुरंत बाद विस्फोटों की आवाज सुनी गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कुछ लोग घाट के दूसरे छोर पर फंस गए थे। दमकलकर्मी उनको बचाने में लगे थे। आग की बड़ी लपटें आसमान में दिखाई दे रही थी। रिपोर्ट के अनुसार सुपर याच, राजकुमारी याच की तरह दिखती है जिसे रेंडेज़वस कहा जाता है। नाव 2010 में प्लायमाउथ में बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें:

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बोले- चाह दूंगा तो BJP का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, TMC में होंगे सारे MP MLA

जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई: गौ तस्करी में लिप्त चार विशेष पुलिस अधिकारियों को किया सेवामुक्त

पत्नी के साथ संबंध बना रहा था व्यक्ति, दस मिनट में चली गई याददाश्त, परेशान पत्नी इस स्थिति में...

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts