दुनिया के बड़े नेताओं के सामने बोलते बोलते रो पड़ी 16 साल की लड़की, कहा 'आपकी हिम्मत कैसे हुई'

16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को खुली चेतावनी दी है। मौका था संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में हो रहे आंदोलन की अग्रदूत बन कर उभरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा के भाषण ने लोगों को झकझोर दिया।

न्‍यूयॉर्क. 16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को खुली चेतावनी दी है। मौका था संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में हो रहे आंदोलन की अग्रदूत बन कर उभरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा के भाषण ने लोगों को झकझोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण देने से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा ने अपने भाषण से लोगों को भावुक कर दिया।

"

Latest Videos

ग्रेटा ने नेताओं को दी चेतावनी
स्वीडन की इस क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को अपने भाषण से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को चेतावनी दी। ग्रेटा ने अपने भाषण में कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना है, आपकी हिम्‍मत कैसे हुई, हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं, लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है।' ग्रेटा भावुक हो गई और कहने लगी, 'आपने हमें असफल कर दिया, युवा समझते हैं कि आपने हमें छला है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।'

'हमारी आने वाली पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी'
ग्रेटा ने कहा, 'हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों और आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं। आपने साहस कैसे किया?' ग्रेटा ने कहा कि दुनिया जाग चुकी है और आपको यहां इसी वक्त लाइन खींचनी होगी। ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts