दुनिया के बड़े नेताओं के सामने बोलते बोलते रो पड़ी 16 साल की लड़की, कहा 'आपकी हिम्मत कैसे हुई'

Published : Sep 24, 2019, 11:17 AM ISTUpdated : Sep 24, 2019, 01:02 PM IST
दुनिया के बड़े नेताओं के सामने बोलते बोलते रो पड़ी 16 साल की लड़की, कहा 'आपकी हिम्मत कैसे हुई'

सार

16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को खुली चेतावनी दी है। मौका था संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में हो रहे आंदोलन की अग्रदूत बन कर उभरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा के भाषण ने लोगों को झकझोर दिया।

न्‍यूयॉर्क. 16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को खुली चेतावनी दी है। मौका था संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में हो रहे आंदोलन की अग्रदूत बन कर उभरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा के भाषण ने लोगों को झकझोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण देने से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा ने अपने भाषण से लोगों को भावुक कर दिया।

"

ग्रेटा ने नेताओं को दी चेतावनी
स्वीडन की इस क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को अपने भाषण से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को चेतावनी दी। ग्रेटा ने अपने भाषण में कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना है, आपकी हिम्‍मत कैसे हुई, हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं, लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है।' ग्रेटा भावुक हो गई और कहने लगी, 'आपने हमें असफल कर दिया, युवा समझते हैं कि आपने हमें छला है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।'

'हमारी आने वाली पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी'
ग्रेटा ने कहा, 'हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों और आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं। आपने साहस कैसे किया?' ग्रेटा ने कहा कि दुनिया जाग चुकी है और आपको यहां इसी वक्त लाइन खींचनी होगी। ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?