दुनिया के बड़े नेताओं के सामने बोलते बोलते रो पड़ी 16 साल की लड़की, कहा 'आपकी हिम्मत कैसे हुई'

16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को खुली चेतावनी दी है। मौका था संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में हो रहे आंदोलन की अग्रदूत बन कर उभरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा के भाषण ने लोगों को झकझोर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2019 5:47 AM IST / Updated: Sep 24 2019, 01:02 PM IST

न्‍यूयॉर्क. 16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं को खुली चेतावनी दी है। मौका था संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में हो रहे आंदोलन की अग्रदूत बन कर उभरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा के भाषण ने लोगों को झकझोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण देने से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा ने अपने भाषण से लोगों को भावुक कर दिया।

"

Latest Videos

ग्रेटा ने नेताओं को दी चेतावनी
स्वीडन की इस क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को अपने भाषण से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को चेतावनी दी। ग्रेटा ने अपने भाषण में कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना है, आपकी हिम्‍मत कैसे हुई, हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं, लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है।' ग्रेटा भावुक हो गई और कहने लगी, 'आपने हमें असफल कर दिया, युवा समझते हैं कि आपने हमें छला है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।'

'हमारी आने वाली पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी'
ग्रेटा ने कहा, 'हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों और आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं। आपने साहस कैसे किया?' ग्रेटा ने कहा कि दुनिया जाग चुकी है और आपको यहां इसी वक्त लाइन खींचनी होगी। ग्रेटा थनबर्ग ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev