
वाशिंगटन। अमेरिका (USA) ने उत्तर कोरिया (North Korea) की पांच इकाईयों पर प्रतिबंध (ban) लगा दी है। इन सभी पर आरोप है कि नार्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट प्रोग्राम (North Korea Ballistic Missiles Test) को बढ़ावा दिया है। अमेरिका के विदेश सचिव एंटोनी ब्लिंकन ने उत्तर कोरिया की मददगार कंपनियों को प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन कंपनियों के साथ दुनिया की अन्य कंपनी या देश व्यापार भी नहीं कर सकेंगे।
क्या कहा अमेरिका ने अपने आदेश में?
अमेरिका ने अपने आदेश में कहा कि पांच डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाता है। यह सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यूएमडी) और उनके वितरण के साधनों के प्रसारकों को लक्षित करता है।
सचिव एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि ट्रेजरी के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) का विभाग रॉकेट उद्योग के डीपीआरके मंत्रालय और इसकी चार अधीनस्थ कंपनियों, अनचोन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, सुंगनिसन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, हापजंगगैंग ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और कोरिया राउन्सन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। .
डीपीआरके रॉकेट उद्योग मंत्रालय डीपीआरके के युद्ध सामग्री उद्योग विभाग के अधीनस्थ है, जो डीपीआरके के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार है और इसे 2010 में राज्य विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया था। बयान में कहा गया है कि डीपीआरके रॉकेट उद्योग मंत्रालय अन्य डीपीआरके संगठनों के डीपीआरके विदेशी प्रतिनिधियों के साथ काम करता है ताकि रॉकेट उद्योग खरीद लक्ष्यों के मंत्रालय का समर्थन किया जा सके।
कम से कम तीन मिसाइल लांच
अमेरिका के अनुसार डीपीआरके (DPRK) द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का एस्कलेटरी लॉन्च - जिसमें कम से कम तीन हालिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण शामिल हैं - यूएनएससी के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है और क्षेत्रीय स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। अमेरिका ने कहा कि "हम डीपीआरके की अस्थिर गतिविधियों से उत्पन्न खतरों को दूर करने और कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ निकटता से समन्वय करना जारी रखे हैं।"
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।