अमेरिका और नार्थ कोरिया में ठनी, तानाशाह के देश की पांच कंपनियों पर प्रतिबंध, जानिए क्या होगा इससे प्रभाव

अमेरिकी चेतावनियों के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपना बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट जारी रखा। बीते दिनों किए गए टेस्ट के बाद बौखलाए अमेरिका ने कोरिया की पांच कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

वाशिंगटन। अमेरिका (USA) ने उत्तर कोरिया (North Korea) की पांच इकाईयों पर प्रतिबंध (ban) लगा दी है। इन सभी पर आरोप है कि नार्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट प्रोग्राम (North Korea Ballistic Missiles Test) को बढ़ावा दिया है। अमेरिका के विदेश सचिव एंटोनी ब्लिंकन ने उत्तर कोरिया की मददगार कंपनियों को प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन कंपनियों के साथ दुनिया की अन्य कंपनी या देश व्यापार भी नहीं कर सकेंगे।

क्या कहा अमेरिका ने अपने आदेश में?

Latest Videos

अमेरिका ने अपने आदेश में कहा कि पांच डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाता है। यह सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यूएमडी) और उनके वितरण के साधनों के प्रसारकों को लक्षित करता है।

सचिव एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि ट्रेजरी के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) का विभाग रॉकेट उद्योग के डीपीआरके मंत्रालय और इसकी चार अधीनस्थ कंपनियों, अनचोन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, सुंगनिसन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, हापजंगगैंग ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और कोरिया राउन्सन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। .

डीपीआरके रॉकेट उद्योग मंत्रालय डीपीआरके के युद्ध सामग्री उद्योग विभाग के अधीनस्थ है, जो डीपीआरके के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार है और इसे 2010 में राज्य विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया था। बयान में कहा गया है कि डीपीआरके रॉकेट उद्योग मंत्रालय अन्य डीपीआरके संगठनों के डीपीआरके विदेशी प्रतिनिधियों के साथ काम करता है ताकि रॉकेट उद्योग खरीद लक्ष्यों के मंत्रालय का समर्थन किया जा सके।

कम से कम तीन मिसाइल लांच

अमेरिका के अनुसार डीपीआरके (DPRK) द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का एस्कलेटरी लॉन्च - जिसमें कम से कम तीन हालिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण शामिल हैं - यूएनएससी के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है और क्षेत्रीय स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। अमेरिका ने कहा कि "हम डीपीआरके की अस्थिर गतिविधियों से उत्पन्न खतरों को दूर करने और कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ निकटता से समन्वय करना जारी रखे हैं।"

यह भी पढ़ें:

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025