Tahawwur Rana के प्रत्यर्पण पर अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- हम भारत के साथ…

Published : Apr 11, 2025, 11:46 AM IST
Tahawwur Rana

सार

Tahawwur Rana: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। अमेरिका ने भारत की कोशिशों का समर्थन करने की बात कही है। 

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत लाया गया है। स घटनाक्रम के बीच अमेरिकी विदेश विभाग का बयान सामने आया है। विभाग ने कहा है कि अमेरिका, भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए लगातार काम करता रहेगा।

भारत की कोशिशों का समर्थन करेगा अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम भारत की उन कोशिशों का समर्थन करते हैं, जिनका उद्देश्य 26/11 हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना है।" उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और भारत की साझेदारी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूत बनी हुई है और दोनों देश इस दिशा में मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे।

वैश्विक खतरे का सामना करने के लिए सहयोग करते रहेंगे

टैमी ब्रूस ने आगे कहा, "अमेरिका, 26/11 हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों का लंबे समय से समर्थन करता आ रहा है। जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी स्पष्ट किया है, अमेरिका और भारत मिलकर आतंकवाद के वैश्विक खतरे का सामना करने के लिए लगातार सहयोग करते रहेंगे।"

यह भी पढ़ें: जंजीरों में जकड़ा नजर आया तहव्वुर राणा….US मार्शल द्वारा NIA को सौंपे जाने की पहली तस्वीर आई सामने

कई सालों के मेहनत के बाद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2008 में हुए हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए कई सालों तक लगातार मेहनत की। एनआईए की कोशिशों के बाद अब उसका प्रत्यर्पण सफल हो पाया है। एनआईए के मुताबिक, राणा को भारत लाने की प्रक्रिया भारत और अमेरिका के बीच हुई कानूनी बातचीत के तहत शुरू की गई थी। इस दौरान राणा को अमेरिका में कोर्ट के आदेश पर हिरासत में रखा गया था।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

‘अपने भाई से शादी करने वाली महिला नहीं चाहिए’: ट्रंप ने इल्हान उमर पर फिर साधा निशाना-क्यों?
पाकिस्तान के जज के चैंबर में अजब चोरी: 2 सेब+1 हैंडवॉश गायब-FIR दर्ज फिर क्यों मचा हंगामा?