
वॉशिंगटन. अमेरिका ने शुक्रवार को मॉडर्ना की COVID-19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत कर दिया है। जिसके बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका को इसकी 6 मिलियन डोज जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के चीफ स्टीफन हान ने कहा, 'अब कोरोना से बचाव को दो वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ FDA ने इस महामारी से लड़ाई की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है।
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- 'बधाई, मॉडर्ना वैक्सीन अब उपलब्ध है।' अमेरिका द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब मॉडर्ना वैक्सीन के स्टोरेज का काम शुरू हो जाएगा। अमेरिका फाइजर और बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन के इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दे चुका है।
कोरोना खत्म करने के लिए 95 फीसदी कारगर है वैक्सीन
मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन कोरोना खत्म करने की दिशा में 95 फीसदी तक कारगर है। 2 दिसंबर को ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को आम इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। जिसके बाद US समेत कई देशों ने कंपनी की वैक्सीन को अपने-अपने देशों में इजाजत दी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।