अमेरिका की राजधानी में बरसीं गोलियां, कार की टक्कर से ऑफिसर की मौत, पहले भी हुई थी फायरिंग

यूएस की राजधानी में फायरिंग हुई। फायरिंग की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। यूएस कैपिटॉल पुलिस ने कहा है कि इमारतों को 'बाहरी खतरे के कारण' बंद किया गया है। साथ ही, स्टाफ के सदस्यों को बताया गया कि वो अंदर या बाहर नहीं जा सकते।

वॉशिंगटन. यूएस की राजधानी में फायरिंग हुई। फायरिंग की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। यूएस कैपिटॉल पुलिस ने कहा है कि इमारतों को 'बाहरी खतरे के कारण' बंद किया गया है। साथ ही, स्टाफ के सदस्यों को बताया गया कि वो अंदर या बाहर नहीं जा सकते। समाचार एजेंसी की मानें तो यूएस कैपिटल बिल्डिंग के पास एक गाड़ी ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद खतरे को देखते हुए यूएस कैपिटॉल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया। एक संदिग्ध भी मारा गया है।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया संदिग्ध 
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस ने कैपिटल कॉम्प्लेक्स के बैरिकेड के पास गोलियां चलाईं, जिसमें एक संदिग्ध को गोली लगी है। इलाके में गोलीबारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर यूएस कैपिटॉल को बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि सभी कैपिटॉल बिल्डिंग्स को 'बाहरी सुरक्षा खतरे के चलते' बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों से कहा गया है कि वो इमारतों में एंट्री या एग्जिट नहीं कर सकते।

Latest Videos

पहले भी हुई थी घटना 
अमेरिका में इससे पहले फायरिंग की घटना 6 जनवरी को कैपिटॉल में ही हुई थी। ये घटना कैपिटॉल के पास एक तलाशी चौकी पर हुई। इस घटना ने गत 6 जनवरी को अमेरिकी कैपिटॉल में घुसी भीड़ द्वारा मचाए गए उत्पात की यादें ताजा कर दी, जब राष्ट्रपति पद पर जो बाइडेन की जीत के संबंध में अमेरिकी संसद सदस्य मतदान कर रहे थे। कैपिटॉल में 6 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान कैपिटॉल पुलिस अधिकारी ब्रायन सिकनिक समेत पांच लोगों की मौत हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम