
US-China Tariff war: वॉशिंगटन से बीजिंग तक कारोबारी गलियों में हड़कंप है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन पर 50% अतिरिक्त आयात शुल्क (Tariff) लगाकर उसे अब तक के सबसे बड़े आर्थिक प्रतिबंध का सामना करने पर मजबूर कर दिया है। इस निर्णय के बाद चीन से आने वाले उत्पादों पर कुल अमेरिकी टैक्स दर 104% हो गई है। अमेरिका की कार्रवाई के बाद दुनिया में टैरिफ वार तेज होता दिख रहा है, जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ने जा रही है जोकि मंदी की साफ संकेत है।
मंगलवार को ट्रंप ने चीन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, या तो वह अमेरिका पर लगाया गया 34% टैक्स वापस ले या फिर उसे सजा झेलनी होगी। बुधवार को जब बीजिंग ने अमेरिकी चेतावनी को नजरअंदाज किया तो व्हाइट हाउस ने तुरंत ऐलान कर दिया कि चीन अब 104% टैरिफ का सामना करेगा।
ट्रंप ने कहा कि अब तक अमेरिका चीन पर सिर्फ 10% टैरिफ लगाता रहा था जबकि चीन अमेरिकी सामानों को भारी टैक्स में जकड़े हुए था। उन्होंने कहा कि चीन ने अमेरिका को लूटा, हमारी इकॉनमी को खोखला किया।
इस पृष्ठभूमि में ट्रंप ने ‘रिसीप्रोकल टैरिफ’ नीति का ऐलान किया था जिसमें अमेरिका उन देशों पर उतना ही टैक्स लगाएगा जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि चीन समझ नहीं पा रहा कि शुरुआत कैसे करें लेकिन वह डील करना चाहता है। हम उनके कॉल का इंतज़ार कर रहे हैं।
चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि अगर उसने अतिरिक्त टैक्स लगाया तो वह चुप नहीं बैठेगा। उसने जवाबी टैरिफ थोपने के लिए डब्ल्यूटीओ में जाने व कई तरह के प्रतिबंध की धमकी दी थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।