अमेरिका ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, नई सरकार के साथ सहयोग की जताई उम्मीद

Published : Apr 14, 2022, 06:16 AM ISTUpdated : Apr 14, 2022, 06:19 AM IST
अमेरिका ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, नई सरकार के साथ सहयोग की जताई उम्मीद

सार

अमेरिका ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को बधाई दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई सरकार आने के बाद दोनों देशों के रिश्ते में सुधार आने की उम्मीद जताई है।

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने एक बयान में कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को बधाई दी और नई सरकार के साथ सहयोग करने की उम्मीद की। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका नवनिर्वाचित पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देता है और हम पाकिस्तान की सरकार के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और लगभग 75 वर्षों के लिए आपसी हितों की एक विस्तृत श्रृंखला पर एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को मान्यता देता है। एक मजबूत, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान दोनों देशों के हितों के लिए आवश्यक है।

पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने हैं शहबाज शरीफ
बता दें कि शहबाज शरीफ ने देश की नेशनल असेंबली द्वारा चुने जाने के कुछ घंटों बाद सोमवार शाम को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बीमार होने के बाद निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और विपक्ष के पूर्व नेता शहबाज शरीफ को देश की नेशनल असेंबली द्वारा पाकिस्तान का 23वां प्रधानमंत्री चुना गया था। वोट से पहले डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के इस्तीफे के बाद सत्र की अध्यक्षता कर रहे पीएमएल-एन नेता अयाज सादिक ने घोषणा की थी कि शहबाज शरीफ को 174 वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें- सामने आने लगे इमरान खान के कच्चे-चिट्ठे, 18 करोड़ रुपए में बेच दिया गिफ्ट में मिला नेकलेस

इमरान खान ने लगाया है अमेरिका पर कुर्सी से हटाने की साजिश करने का आरोप
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर उन्हें कुर्सी से हटाने का आरोप लगाया है। इमरान खान का आरोप है कि उनके रूस जाने से अमेरिका नाजार था। अमेरिका ने विपक्ष दलों के साथ साजिश कर उन्हें कुर्सी से हटा दिया। अपने आरोप को मजबूती से पेश करने के लिए इमरान खान अमेरिका में रहे पाकिस्तान के राजदूत के पत्र का हवाला देते हैं। शहबाज शरीफ ने इस मामले की जांच नेशनल असेंबली की सुरक्षा मामलों की समिति से कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि अगर साजिश की बात सच हुई तो वह इस्तीफा देकर घर चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- इमरान खान vs शहबाज शरीफ: समर्थकों में जूतम-पैजार, एक ने तो बुजुर्ग को उठाकर फेंका, देखें पाकिस्तान का वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?