अमेरिका: भारतीय छात्रा की मौत पर ठहाके लगाकर हंसा पुलिस अधिकारी, सामने आया वीडियो

Published : Sep 13, 2023, 02:08 PM IST
Jaahnavi Kandula

सार

सिएटल पुलिस के एक अधिकारी का वीडियो जारी किया गया है। इसमें वह एक भारतीय मूल की छात्रा की मौत पर ठहाके लगाकर हंसाता सुना जा सकता है। इस मामले में जांच शुरू की गई है।

सिएटल। अमेरिका के सिएटल के एक पुलिस अधिकारी का क्रूर चेहरा सामने आया है। यहां इसी साल जनवरी में पुलिस की गश्ती गाड़ी से टक्कर लगने से भारतीय मूल की एक छात्रा की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मौके पर एक पुलिस अधिकारी जांच के लिए पहुंचा। छात्रा की लाश देखकर वह ठहाके लगाकर हंसा। उसने एक अधिकारी को हंसते और मजाक करते हुए घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटना उसके बॉडी कैमरे पर रिकॉर्ड हुई। सिएटल पुलिस ने इस मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू किया है।

पुलिस ने सोमवार को वीडियो जारी किया। इसमें अधिकारी डैनियल ऑडेरर को छात्रा जाह्नवी कंडुला से जुड़ी दुर्घटना की जांच पर चर्चा करते सुना जा सकता है। जाह्नवी की मौत 23 जनवरी को हुई थी। उसे ऑडेरर के सहयोगी अधिकारी केविन डेव ने मार डाला था। 23 साल की जाह्नवी नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल कैंपस में पढ़ती थी।

ऑडेरर कहता है- वह मर चुकी है फिर हंसने लगता है
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि ऑडेरर कहता है, "वह मर चुकी है"। इसके बाद वह हंसने लगता है। हंसते हुए वह कहता है, "हां, बस एक चेक लिखो। ग्यारह हजार डॉलर।" ऑडेरर कहता है, "वह वैसे भी 26 साल की थी। उसकी मूल्य सीमित थी, उसकी उम्र गलत हो गई।"

सिएटल सामुदायिक पुलिस आयोग (सीपीसी) ने वीडियो जारी होने के बाद सोमवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि ऑडरर और उनके सहयोगी के बीच की बातचीत असंवेदनशील है। सिएटल के लोग ऐसे पुलिस विभाग से बेहतर के हकदार हैं। पुलिस पर समुदाय के साथ विश्वास बढ़ाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल की थी कंडुला

बता दें कि कंडुला मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की रहने वाली थी। सिएटल के साउथ लेक यूनियन में पुलिस गश्ती वाहन से टक्कर लगने के चलते उनकी मौत हो गई थी। सिएटल पुलिस विभाग ने बयान जारी कर बताया था कि गश्ती वाहन चलाने वाला अधिकारी डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ एक कॉल का जवाब दे रहा था तभी क्रॉसवॉक पर पैदल चल रही महिला को उसने टक्कर मार दी। मौके पर ही कंडुला की मौत हो गई थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका