हार्वर्ड मामले में ट्रंप प्रशासन को झटका, अदालत ने विदेशी छात्रों के एडमिशन रोकने का फैसला पलटा

Published : May 24, 2025, 09:03 AM IST
Donald Trump

सार

Harvard University: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर ट्रंप प्रशासन के बैन को अमेरिकी अदालत ने रोक लगा दी है। हार्वर्ड ने इस फैसले को छात्रों के लिए नुकसानदेह बताया है।

Harvard University: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर बैन लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले पर अमेरिकी अदालत ने रोक लगा दी है। इससे पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस आदेश के खिलाफ दो मुकदमे दायर किए थे।

ट्रंप प्रशासन के फैसले को अदालत ने रोका

23 मई को बोस्टन की अदालत में हार्वर्ड ने कहा कि यह फैसला अमेरिकी संविधान और संघीय कानूनों का उल्लंघन है। साथ ही यह यूनिवर्सिटी और उसके 7,000 से ज्यादा विदेशी छात्रों पर गंभीर असर डालेगा। हार्वर्ड ने कोर्ट में कहा, "सरकार ने एक झटके में हमारे एक चौथाई छात्रों को बाहर करने की कोशिश की है, जबकि ये अंतरराष्ट्रीय छात्र हमारे विश्वविद्यालय और उसके मकसद में अहम योगदान देते हैं।"

यह भी पढ़ें: जयशंकर का तीखा प्रहार: पश्चिम ने पाकिस्तान में सेना का समर्थन कर लोकतंत्र को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया

6,800 विदेशी छात्र हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूलों में इस समय 100 से ज्यादा देशों के करीब 6,800 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं। इनमें 1,203 छात्र चीन से और 788 छात्र और शोधार्थी भारत से हैं। हार्वर्ड इंटरनेशनल ऑफिस के मुताबिक, हर साल 500 से 800 भारतीय छात्र और शोधकर्ता यहां पढ़ाई के लिए आते हैं।

छात्रों को मिली राहत

गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम के एक पत्र के अनुसार, जो छात्र इस सेमेस्टर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, उन्हें स्नातक होने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन जिन छात्रों की पढ़ाई अभी बाकी है, उन्हें किसी और विश्वविद्यालय में ट्रांसफर होना पड़ेगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो अमेरिका में रहने का उनका कानूनी अधिकार खत्म हो सकता है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?