US Election: जीत से सिर्फ 6 कदम दूर हैं बाइडेन, लेकिन ट्रम्प ऐसे जीत सकते हैं हारती बाजी

Published : Nov 05, 2020, 02:01 PM IST
US Election: जीत से सिर्फ 6 कदम दूर हैं बाइडेन, लेकिन ट्रम्प ऐसे जीत सकते हैं हारती बाजी

सार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटेदार मुकाबला चल रहा है। अभी तक हुई मतगणना में डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं। वे जीत से सिर्फ 6 वोट दूर हैं। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रम्प अब भी कुछ राज्यों में आगे चल रहे हैं। ऐसे में अभी भी उम्मीद बाकी है कि ट्रम्प बहुमत के आंकड़ों के पास पहुंच सकते हैं।

वॉशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटेदार मुकाबला चल रहा है। अभी तक हुई मतगणना में डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं। वे जीत से सिर्फ 6 वोट दूर हैं। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रम्प अब भी कुछ राज्यों में आगे चल रहे हैं। ऐसे में अभी भी उम्मीद बाकी है कि ट्रम्प बहुमत के आंकड़ों के पास पहुंच सकते हैं।

मौजूदा वक्त में, जो बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प को 214 वोट मिले हैं। बाइडेन को बहुमत के लिए सिर्फ 6 वोट चाहिए। जबकि ट्रम्प को 56 वोट चाहिए। 

क्या ट्रम्प जीत सकते हैं चुनाव?
अभी अमेरिका में 5 राज्यों में वोटिंग चल रही है। इनमें से ज्यादातर राज्यों में ट्रम्प को जीत मिलती दिख रही है। ऐसे में काउंटिंग पूरी होने पर नतीजे उनके पक्ष में भी जा सकते हैं।

राज्यकुल कितने वोट हैं   कौन आगे चल रहा 
पेंसिलवेनिया20डोनाल्ड ट्रम्प
नॉर्थ कैरोलिना15डोनाल्ड ट्रम्प
जॉर्जिया16डोनाल्ड ट्रम्प
अलास्का3डोनाल्ड ट्रम्प
नेवादा6जो बाइडेन

 
क्या बन सकती है स्थिति?
अगर ट्रम्प चार राज्यों में जीत हासिल करते हैं तो उनके पक्ष में 54 वोट मिल सकते हैं। हालांकि, फिर भी वे बहुमत से दो वोट पीछे रह जाएंगे। जबकि जो बाइडेन के पक्ष में 6 वोट जा रहे हैं, जिनकी उन्हें जरूरत है। लेकिन अगर नेवादा में अगर ट्रम्प जीत हासिल कर लेते हैं, तो बहुमत उनके पक्ष में हो सकता है। नेवादा में 75% काउंटिंग हुई है। ऐसे में जब तक नतीजे नहीं आ जाते कुछ भी कहना संभव नहीं है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?