अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व पीएम मोदी के साथ रिश्तों को लेकर फिर बात की है। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए सबसे बेहतर संबंध अपने कार्यकाल में भारत के साथ रखने का दावा किया है।
Donald Trump on PM Modi relationship: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की है। NDTV को दिए गए अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। भारत का मुझसे बेहतर दोस्त कभी नहीं रहा है। उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स उनको चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं।
हर कोई चाहता है कि मैं चुनाव लडूं...
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क के पास बेडमिंस्टर में अपने विशेष गोल्फ क्लब में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि हर कोई चाहता है कि मैं चुनावी रेस में शामिल हो जाउं, मैं चुनाव में आगे हूं लेकिन चुनाव लड़ने का फैसला बाद में लिया जाएगा।
भारत के साथ संबंधों पर खुलकर की चर्चा
ट्रंप ने भारत के साथ अपने संबंधों पर कहा कि उनके संबंध भारत से सबसे अच्छे रहे हैं। बराक ओबामा, हो या जो बिडेन, इन लोगों से अधिक मित्रता मैंने भारत के साथ रखी है। यह कोई भी जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से पूछ सकता है। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में भी उनको भारतीय समुदाय से भारी समर्थन मिलता रहै। बीते चुनाव में नरेंद्र मोदी ने यहां आकर उनके लिए वोट अपील की और हम दोनों के संबंधों के बारे में बताया। यहां भारतीयों ने अपार समर्थन भी दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे भारत और प्रधान मंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम हम दोस्त थे। और मुझे लगता है कि वह एक महान व्यक्ति है और बहुत अच्छा काम कर रहा है।
दूसरे कार्यकाल के लिए मौका मिला तो करुंगा यह काम
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत की प्राथमिकताएं, उर्जा स्वतंत्रता है। पीएम मोदी को मौका मिला हुआ है। मुझे अगर मौका मिला तो हम अपने देश को उर्जा स्वतंत्रता प्रदान करेंगे। हम अपनी अर्थव्यवस्था को एक बेहतरी की ओर लेकर जाएंगे। हमारी अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में गर्जना करेगी। उन्होंने कहा कि हम नौकरियों का यहां रिकार्ड बनाएंगे। हम वह काम करेंगे जो पिछले दो सालों में नहीं हो सका।
दोनों नेता एक दूसरे के देश में पहुंच कर चुके हैं प्रचार
दरअसल, सितंबर 2019 में पीएम मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद, वह और डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी रैली की थी। इस रैली में हजारों की संख्या में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने हिस्सा लिया था। इस रैली में पीएम मोदी ने ट्रंप के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार। हालांकि, ट्रंप चुनाव जीत नहीं पाए थे और डेमोक्रेट्स नेता जो बिडेन ने उनको हरा दिया था।
यह भी पढ़ें:
आईटी हब बेंगलुरू के हालात हुए बदतर: लग्जरी बेंटली, BMW पानी में डूबे, ट्रैक्टर-ट्राली सहारा
दिल्ली का 'राजपथ' अब कहलाएगा 'कर्तव्य पथ'?
देश की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी, भारत बॉयोटेक को इमरजेंसी यूज अप्रूवल