दिवाली पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की निंदा की। इस दौरान उन्होंने बाइडेन और कमला हैरिस पर भी निशाना साधा।
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 31 अक्टूबर को दिवाली संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर यूनुस सरकार की कड़ी आलोचना की। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 5 दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा- बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही वहां हिंदुओं पर काफी हिंसा हुई है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं हिंदुओं, ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। बांग्लादेश में भीड़ द्वारा इन्हें टारगेट कर मारपीट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है। मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। बता दें कि बांग्लादेश में देशव्यापी प्रदर्शन के बाद जब शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ तो सबसे ज्यादा प्रभावित वहां रहने वाले हिंदू हुए।
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा- कमला हैरिस और जो बाइडेन ने अमेरिका ही नहीं, दुनिया भर में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे! उन्होंने आगे कहा- कमला हैरिस हायर टैक्स के साथ लोगों के छोटे बिजनेस को खत्म कर देंगी। इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की। हम इसे फिर से और बेहतर करेंगे।
दिवाली के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सबसे अच्छे दोस्त और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को याद करते हुए कहा- मैं भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत बनाना चाहता हूं।
ये भी देखें:
बाइडेन का हैलोवीन प्रैंक: बच्चे का पैर 'काटा', वीडियो वायरल
‘डोनाल्ड ट्रंप ने होठों को चूमा और…’, मिस स्विट्जरलैंड ने लगाए सनसनीखेज आरोप