Aurora Sky Castner: कौन है जेल में पैदा हुई यह अमेरिकी लड़की? जो अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करेगी ग्रेजुएशन

अमेरिका के मांटगोमरी काउंटी (Montgomery County) की रहने वाली ऑरोरा स्की कासनर (Aurora Sky Castner) जन्म गाल्वेस्टन काउंटी जेल में हुआ था। लेकिन अब 18 साल की यह लड़की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेगी।

Manoj Kumar | Published : Jun 3, 2023 12:56 PM IST / Updated: Jun 03 2023, 06:58 PM IST

Aurora Sky Castner. अमेरिका के मांटगोमरी काउंटी की रहने वाली ऑरोरा स्की कासनर का जन्म जेल में हुआ था क्योंकि उनकी मां अपनी सजा काट रही थी। लेकिन अब यह 18 साल की लड़की ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना पूरा किया है। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि हाईस्कूल में अपने क्लास में टॉप करने वाली ऑरोरा अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करेंगी।

ऑरोरा ने लिखा था मार्मिक निबंध

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल में टॉप करने वाली ऑरोरा स्की कासनर ने इवी लीग स्कूल में एक निबंध लिखा जिसका टाइटल था- मेरा जन्म जेल में हुआ था। अपने आवेदन में ऑरोरा ने पूरा क्रेडिट अपनी मां मोन हैंबी को दिया, जिन्होंने 10 साल तक उसकी मदद की। ऑरोरा ने लिखा कि मुझे उनके बारे में पेपर मिला था। उनके हीरो रोजा पार्क थे। उनकी फेवरेट फूट टैकोस फ्राम डेयरी क्वीन और उन्हें पढ़ना बहुत ही पसंद था। ऑरोरा की मां हैंबी ने मीडिया को बताया कि जब वह बोलती तो लगता था कि कोई ब्राइट लिटिल गर्ल बोल रही है। वह कहती थी मैं जेल में ही रहूंगी। लेकिन मैं हमेशा कहती थी कि यह सही नहीं है। मैं यह नहीं चाहती थी कि इसके साथ सप्ताह में सिर्फ एक दिन लंच का मौका मिले।

क्या कहती हैं ऑरोरा स्की कासनर

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रही ऑरोरा स्की कासनर ने कहा कि मेरी मां मोना ने लाइफ वैल्यूज के बारे में बताया। मां ने ही पहली बार सैलून में मेरा हेयर कट कराया और एक चश्मा भी खरीदा। जिसके बाद 2022 में पहली बार हार्वर्ड कैंपस में जा सकी। मां हैंबी कहती हैं कि जब ऑरोरा पहली बार कैंपस से वापस लौटी उसके चेहरे पर चमक थी, वह पढ़ाई करना चाहती थी। कम्यूनिटी के बाकी लोगों ने भी मदद की और ऑरोरा ने समर कैंप में हिस्सा लिया। बोस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स वैलेस ने ऑरोरा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी नें एप्लिकेशन करने की सलाह दी। उन्होंने अच्छी तरीके से अपनी कहानी लोगों को बताने की सलाह दी, जो मेरे काम आई।

हार्वर्ड में पढ़ाई को लेकर उत्साहित है ऑरोरा

ऑरोरा ने लिखा कि वह हार्वर्ड में पढ़ाई करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है। वह अपने क्लामेट्स से मिलने के लिए उत्सुक है और उसका सपना है कि वह बेहतर तरीके से ग्रेजुएशन पूरा करे और लाइफ में वह सब कुछ हासिल करे, जिसके सपने वह देखती रहती है।

यह भी पढ़ें

Odisha Train Accident: हादसे से कुछ देर पहले का रेल ट्रैफिक चार्ट देखें, एक्सिडेंट पर बहुत कुछ कहता है यह डायग्राम

Share this article
click me!