
Aurora Sky Castner. अमेरिका के मांटगोमरी काउंटी की रहने वाली ऑरोरा स्की कासनर का जन्म जेल में हुआ था क्योंकि उनकी मां अपनी सजा काट रही थी। लेकिन अब यह 18 साल की लड़की ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना पूरा किया है। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि हाईस्कूल में अपने क्लास में टॉप करने वाली ऑरोरा अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करेंगी।
ऑरोरा ने लिखा था मार्मिक निबंध
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल में टॉप करने वाली ऑरोरा स्की कासनर ने इवी लीग स्कूल में एक निबंध लिखा जिसका टाइटल था- मेरा जन्म जेल में हुआ था। अपने आवेदन में ऑरोरा ने पूरा क्रेडिट अपनी मां मोन हैंबी को दिया, जिन्होंने 10 साल तक उसकी मदद की। ऑरोरा ने लिखा कि मुझे उनके बारे में पेपर मिला था। उनके हीरो रोजा पार्क थे। उनकी फेवरेट फूट टैकोस फ्राम डेयरी क्वीन और उन्हें पढ़ना बहुत ही पसंद था। ऑरोरा की मां हैंबी ने मीडिया को बताया कि जब वह बोलती तो लगता था कि कोई ब्राइट लिटिल गर्ल बोल रही है। वह कहती थी मैं जेल में ही रहूंगी। लेकिन मैं हमेशा कहती थी कि यह सही नहीं है। मैं यह नहीं चाहती थी कि इसके साथ सप्ताह में सिर्फ एक दिन लंच का मौका मिले।
क्या कहती हैं ऑरोरा स्की कासनर
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रही ऑरोरा स्की कासनर ने कहा कि मेरी मां मोना ने लाइफ वैल्यूज के बारे में बताया। मां ने ही पहली बार सैलून में मेरा हेयर कट कराया और एक चश्मा भी खरीदा। जिसके बाद 2022 में पहली बार हार्वर्ड कैंपस में जा सकी। मां हैंबी कहती हैं कि जब ऑरोरा पहली बार कैंपस से वापस लौटी उसके चेहरे पर चमक थी, वह पढ़ाई करना चाहती थी। कम्यूनिटी के बाकी लोगों ने भी मदद की और ऑरोरा ने समर कैंप में हिस्सा लिया। बोस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स वैलेस ने ऑरोरा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी नें एप्लिकेशन करने की सलाह दी। उन्होंने अच्छी तरीके से अपनी कहानी लोगों को बताने की सलाह दी, जो मेरे काम आई।
हार्वर्ड में पढ़ाई को लेकर उत्साहित है ऑरोरा
ऑरोरा ने लिखा कि वह हार्वर्ड में पढ़ाई करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है। वह अपने क्लामेट्स से मिलने के लिए उत्सुक है और उसका सपना है कि वह बेहतर तरीके से ग्रेजुएशन पूरा करे और लाइफ में वह सब कुछ हासिल करे, जिसके सपने वह देखती रहती है।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।