आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंट्रोल ड्रोन की करामत, अपने ही ऑपरेटर को किया हमला, कम्युनिकेशन टावर भी उड़ाया

Published : Jun 03, 2023, 09:28 AM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 09:42 AM IST
ai controlled drone

सार

दुनियाभर में कई देशों की सेनाएं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करना शुरू कर चुकी है। लेकिन अमेरिका की यह घटना चौंकाने वाली है, जहां एआई कंट्रोल ड्रोन ने अपने ही ऑपरेटर पर ही हमला कर दिया। 

AI Controlled Drone Killed Operator. हाल के दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आई हैं और इसके फायदे भी गिनाए गए हैं। अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों की सेनाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेना शुरू कर चुकी हैं लेकिन अमेरिका की यह घटना चौंकाने वाली है। क्योंकि यहां एआई कंट्रोल ड्रोन ने अपने ही ऑपरेटर पर हमला कर दिया। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो एआई ड्रोन ने कम्युनिकेशन टावर ही उड़ा डाला। यह घटना न सिर्फ परेशान करने वाली है बल्कि बड़ा सवाल भी खड़ा करती है कि क्या एआई पर आधारित हथियार भविष्य के लिए चुनौती तो नहीं बन जाएंगे।

टेस्ट के दौरान ड्रोन ने ऑपरेटर को मारा

अमेरिकी एयरफोर्स द्वारा एआई कंट्रोल ड्रोन का टेस्ट लिया जा रहा था। तब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंट्रोल होने वाले ड्रोन को एयरफोर्स ने एक टार्गेट दिया। इसके बाद एआई कंट्रोल ड्रोन अपने टार्गेट को खत्म करने के लिए तेजी से निकला, जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो रास्ते में जो भी आया उसे ही खत्म कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना में एआई टेस्ट एंड ऑपरेशंस के चीफ कर्नल टकर हेमिल्टन के अनुसार एआई कंट्रोल ड्रोन ने अपना लक्ष्य खत्म करने के लिए हैरान करने वाली ट्रिक अपनाई।

कमांड देने के बाद नहीं माना एआई कंट्रोल ड्रोन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित होने वाले ड्रोन को टार्गेट दिया गया और जब कहा गया कि जो भी रास्ते में आए उसे खत्म कर दो। ड्रोन आगे बढ़ा और जब ऑपरेटर ने बीच में कमांड बदला और कहा दुश्मन को न मारा जाए तो एआई कंट्रोल ड्रोन ने ऑपरेटर को ही मार डाला। हालांकि सच में किसी की मौत नहीं हुई, यह सिर्फ टेस्ट का नतीजा था। ड्रोन ने कम्युनिकेशन टावर भी नष्ट कर दिया। इससे साफ हो गया कि पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंट्रोल हथियार को जो टार्गेट दे दिया गया, उसे बदला नहीं जा सकता। वह टार्गेट पूरा करने के बाद ही दम लेगा।

यह भी पढ़ें

Tenant Murder Canada: छोटी सी बात पर मकान मालिक बना हत्यारा, किराएदार दंपत्ति को गोलियों से भूना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच