क्रूरता के लिए अमेरिका में 70 साल बाद महिला को दी गई मौत की सजा, जानिए क्या था उसका दोष

अमेरिका में 70 साल बाद बुधवार को किसी महिला को मौत की सजा दी गई। महिला को जघन्य अपराध का दोषी पाते हुए जेल में जहर का इंजेक्शन देकर मौत दी गई। इससे पहले 1953 में मिसोरी की बोनी हेडी को गैस चेंबर में रखकर मौत की सजा दी गई थी। 

वॉशिंगटन. अमेरिका में 70 साल बाद बुधवार को किसी महिला को मौत की सजा दी गई। महिला को जघन्य अपराध का दोषी पाते हुए जेल में जहर का इंजेक्शन देकर मौत दी गई। इससे पहले 1953 में मिसोरी की बोनी हेडी को गैस चेंबर में रखकर मौत की सजा दी गई थी। 

मामला अमेरिका के मिसोरी का है। यहां लीसा मॉन्टगोमरी को 17 साल पुराने एक मामले में मौत की सजा दी गई। लीसा ने 2004 में अमेरिका के मिसोरी में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं लीसा ने मृत महिला के पेट को चीरकर उसके बच्चे को निकालकर उसका अपहरण कर लिया था। 

Latest Videos

8 महीने की गर्भवती थी महिला
लीसा ने पहले मृतका बॉबी से बात की थी। लीसा एक पिल्ला खरीदना चाहती थीं। इसके लिए वे कैनसस से मिसोरी गईं। यहां बॉबी रहती थीं। बॉबी के घर में घुसकर लीसा ने हमला किया और गला घोटकर उनकी हत्या कर दी। उस वक्त बॉबी 8 महीने की गर्भवती थीं। इसके बाद लीसा ने बॉबी के पेट को चाकू से काटा। फिर बच्चे को निकाला और उसका अपहरण किया। इतना ही नहीं जांच के दौरान उन्होंने इस बच्चे को अपना बताया था। हालांकि, बाद में उन्हें दोषी पाया गया और मौत की सजा दी गई। 

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी लीसा की याचिका
 इससे पहले लीसा की सजा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी। इसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते उनकी सजा दो बार टाल दी गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल