Omicron की दहशत की बीच अच्छी खबर: 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के कोरोना मरीजों को मिलेगी फाइजर की गोली

अमेरिका ने बुधवार को 12 साल और उससे अधिक उम्र के हाई रिस्क वाले लोगों के लिए फाइजर की एंटी-कोविड गोली पैक्सलोविड को मंजूरी दे दी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 3:47 AM IST

हेल्थ डेस्क : ओमीक्रॉन की दहशत के बीच राहत की सांस देने वाली खबर आई है। अमेरिका एफडीए (FDA) ने बुधवार को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए फाइजर की गोली पैक्सलोविड (Paxlovid) को मंजूरी दे दी है। अब इसका इस्तेमाल 12 साल या उससे ज्यादा के हाई रिस्क वाले लोगों के कोविड इलाज के दौरान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह दवाई कोरोना से मौत के खतरे को कम करती है। यह कोरोना वायरस के लिए पहला घरेलू उपचार हो सकेगा। हालांकि, अभी भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस टैबलेट को मंजूरी नहीं दी है।

एक बड़े क्लिनिकल ट्रायल में Paxlovid को कोरोना के लक्षणों के शुरू होने के पांच दिनों के अंगर ज्यादा जोखिम वाले गैर-टीकाकरण वाले 2,200  रोगियों को इसका डोज दिया गया। फाइजर ने कहा है कि ​​​​परीक्षणों में दवा और प्लेसबो के बीच संबंधित प्रतिकूल घटनाएं समान आई हैं। इसके इस्तेमाल से जोखिम वाले लोगों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम कर दिया था।

Latest Videos

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन सेंटर फॉर ड्रग इवैल्यूएशन एंड रिसर्च की निदेशक पैट्रिजिया कैवाज़ोनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'यह कोरोना महामारी में एक महत्वपूर्ण समय में कोविड -19 का मुकाबला करने के लिए एक नया उपकरण प्रदान करता है क्योंकि इस समय इसका नया रूप सामने आ रहा है।'

फाइजर कंपनी ने कहा कि वह यूएस में तत्काल डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार है। इसके लिए 10 मिलियन खुराक के लिए अमेरिकी सरकार ने अनुबंध किया गया है। अमेरिका में फाइजर दवा की कीमत $530 (39,980 रुपये) प्रति कोर्स रखी गई है। दवा लेने के लिए बच्चों का वजन कम से कम 88 पाउंड (40 किलोग्राम) होना चाहिए। कंपनी का कहना है कि 2022 में वो दवाई का प्रोडक्शन 80 मिलियन से बढ़ाकर 120 मिलियन तक करने की तैयारी है। इसके लिए उन्होंने यूके, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के साथ अनुबंध किया है।

ये भी पढ़ें- ना तेज बुखार ना तेज खांसी, स्मैल भी नहीं जा रही... फिर भी क्यों है Omicron की दहशत

इतने दिनों में खत्म हो जाता है Covishield Vaccine का असर, जानें Omicron वैरिएंट पर कितनी असरकारक है वैक्सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा