डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के 40% कम चांस, यूके में कोरोना का विस्फोट

यूके में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक दिन में 1 लाख से अधिक केस मिले। दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन  (corona virus new variant Omicron) के तेजी से फैलाव को देखते हुए यहां सख्ती बरती जाने लगी है। हालांकि एक रिसर्च कहती है कि ओमिक्रोन में अस्पताल में भर्ती होने की आशंका 40% कम है।
 

लंदन. कोरोना वायरस(Corona Virus) एक बार फिर दुनिया के लिए हाहाकार मचाने आ गया है। यूके में कोरोना के एक दिन में 1 लाख से अधिक केस मिलने के बाद दुनियाभर में alert है। हेल्थ एक्सपर्ट बता चुके हैं कि ओमिक्रोन का खतरा अब कम उम्र के लोगों पर अधिक है। इसलिए संक्रमण का खतरा टालने दुनियाभर में 100% वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। यूके में क्रिसमस से पहले कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।

25 दिसंबर के बाद कोई निर्णय लिया
यूके में पाबंदियों पर 25 दिसंबर के बाद रिव्यू होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के अनुसार वे ओमिक्रोन पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ी, तो सख्त लॉकडाउन पर विचार होगा। ब्रिटेन में मंगलवार को 90,629 नए कोरोना के मामले सामने आए, वहीं सोमवार को इससे ज्यादा 91,743 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इनमें ओमिक्रोन के मामले भी शामिल हैं। ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते केस को  देखते हुए महारानी एलिजाबेथ ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफोक में अपने सैंड्रिगम एस्टेट पर पारंपरिक क्रिसमस के आयोजन को रद्द करना पड़ा।

Latest Videos

अस्पताल में भर्ती होने के 40 प्रतिशत कम आसार
यूके में किए गए रिसर्च से पता चलता है कि ओमिक्रोन संक्रमितों की अस्पताल में भर्ती होने के डेल्टा के मुकाबले 40% कम आशंका है। लेकिन यूके में कोरोना के विस्फोट के बाद सख्ती बरती जा सकती है। बता दें कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यूके के कुछ नाइट क्लब अपने सालाना कमाई का 10वां हिस्सा कमाते हैं। अगर लॉकडाउन हुआ, तो पब-बार और रेस्तरां डूब जाएंगे। कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। वेल्स(Wales)ने नए साल की पूर्व संध्या के बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कहा है कि नाइटक्लब बंद होने चाहिए। स्कॉटलैंड में भी नियमों में कुछ कड़ाई बरती गई है।

सीनियर SAGE वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि यूके में ओमिक्रोन से रोज 5,000 मौतें हो सकती हैं, अब कहा है कि देश की चौथी लहर 'पिछले साल जैसा हमने देखा, वैसा कुछ भी नहीं होगा। यानी ओमिक्रोन में ICU की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंपीरियल कॉलेज लंदन में उनकी टीम ने पाया कि कुल मिलाकर ओमिक्रॉन से डेल्टा की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत कम भर्ती होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें
Novavax को EU की इमरजेंसी मंजूरी, एक्सपर्ट्स ने दो शाट्स में 3 से 4 सप्ताह का अंतराल सुझाया
बढ़ते ओमीक्रोन की टेंशन में बिल गेट्स ने कैंसिल की छुटि्टयां, लोगों को मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने की सलाह
स्पूतनिक वी और उसका बूस्टर डोज ओमीक्रोन में भी असरदार, 6 से 8 महीने बाद भी मिली एंटीबॉडी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी