सार

ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया चिंता में है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स ने भी इस नए वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने बुधवार को इसको लेकर एक के बाद एक 7 ट्वीट किए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा है कि अब तो डोनाल्ड ट्रंप ने भी वैक्सीन का बूस्टर डोज ले लिया है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। 

वॉशिंगटन।  ओमीक्रोन (Covid 19 New Variant ) के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया चिंता में है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill gates) ने भी इस नए वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने बुधवार को इसको लेकर एक के बाद एक 7 ट्वीट किए। अरबपति बिल गेट्स ने लिखा-जैसे ही लग रहा था कि जीवन सामान्य होने वाला है, हम फिर से वैश्विक महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं। ओमीक्रोन हम सबको प्रभावित करेगा। मेरे जिन करीब दोस्तों को अब संक्रमण हो गया है उन्होंने और मैंने अपनी छुट्टियों की ज्यादातर योजनाएं रद्द कर दी हैं। गेट्स की संस्था (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन) कोविड-19 टीकों को विकसित करने और वितरित करने के प्रयास का हिस्सा रही है। गेट्स ने कहा कि बूस्टर डोज (Vaccine) मिलने से सबसे अच्छी सुरक्षा मिलती है। गेट्स ने ट्वीट किया-सबसे बड़ी अज्ञात बात यह है कि ओमीक्रोन आपको कितना बीमार बना सकता है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा जब तक कि हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता चल जाता। भले ही यह डेल्टा की तुलना में उसका आधा भयावह हो लेकिन हमें सबसे बुरा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि यह बहुत संक्रामक है। गौरतलब है कि ओमीक्रोन वैरिएंट फिलहाल 95 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है। 

हमें इसके बारे में मालूम नहीं, इसलिए चिंता अधिक 
बिल गेट्स ने आगे हा कि सबसे बड़ी बात यह है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के बारे में हमें अभी कुछ भी सटीक जानकारी नहीं है। यह हमें कितना बीमार करता है, यह भी नहीं पता है। अगर यह डेल्टा से मुकाबले इसे आधा भी असरदार मानें तो यह चिंता की बात है, क्योंकि यह बेहद तेजी से फैलता है। हालांकि उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के लिए एक अच्छी खबर है कि यह बेहद तेजी से आगे बढ़ता है। लेकिन संक्रमण की लहर 3 महीने से भी कम समय में खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमेशा ऐसी नहीं रहेगी। एक दिन महामारी खत्म होगी।  

बाइडेन बोले- अब ताे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी लगवा ली बूस्टर डोज 



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रति लोगों का कर्तव्य है। बाइडेन ने बढ़ते मरीजों से निपटने के लिए 50 करोड़ रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खरीदने और उन्हें नागरिकों को निशुल्क मुहैया कराने, अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और वैक्सीनेशन की रफ्तार को दोगुना करने का आदेश दिया है। बाइडन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ‘बूस्टर' डोज ले ली है और टीका लगवाना हर अमेरिकी नागरिक का ‘देश के प्रति कर्तव्य' है। 

फ्रांस में कोरोना के 20 फीसदी नए मामलों में ओमीक्रोन स्ट्रेन का पता चला
फ्रांस में कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित 20 फीसदी नए मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट का पता चला है। फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अट्टल ने बताया कि सोमवार को फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित 73,000 नए मामले सामने आए। सरकार के प्रवक्ता के अनुसार यह 13 दिसंबर के मुकाबले 15 फीसदी अधिक हैं। उन्होंने कहा- कोरोना संक्रमण में कई हफ्तों की कमी के बाद देश में महामारी नए मामले तेजी से फिर से आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पूर्वानुमानों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 20 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों में ओमीक्रोन वैरिएंट का पता चला है।

यह भी पढ़ें
Omicron ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने राज्यों से कहा- वॉर रूम एक्टिव करें, नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध शुरू करें
दिल्ली में ऑमिक्रॉन का पहला मरीज डिस्चार्ज, घर के बाहर खड़े सुरक्षागार्ड, दुबई से आया था व्यापारी, बताई कहानी